भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में टीम इंडिया कुछ नई चीजें आजमा रही है. हेड कोच ने कहा कि छह महीने बाद हमें वर्ल्ड कप खेलना है, इसलिए हम उससे पहले कुछ चीजों को दुरुस्त करना चाहते हैं.
भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले दो टी20 मैच आठ और सात विकेट से जीते थे. मजूमदार ने तीसरे मैच से पहले पत्रकारों से कहा, वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी हमने टीम में स्थिरता बनाए रखने की कोशिश की थी. छह महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप है और हमें पता है कि हमें क्या करना है और टीम को किस दिशा में ले जाना है. हम वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह तैयार होने के लिए कई चीजें आजमा रहे हैं.

मजूमदार ने कहा कि भारतीय टीम खेल के हर विभाग में लगातार सुधार करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, हम खेल के तीनों विभागों में सुधार की बात करते हैं लेकिन एक चौथा पहलू भी है और वो है फिटनेस. हमारी टीम आगे बढ़ रही है और हम अपने खेल में लगातार सुधार कर रहे हैं. कोच ने कहा कि उनके खिलाड़ी फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप जीत की खुशी में हैं.
अमोल मजूमदार ने कहा, पिछले 45 दिनों में मुझे कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखा. यह एक अच्छा बदलाव है. खिलाड़ी मैदान पर ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. पहले दो मैचों में हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी कि वे श्रीलंका को हल्के में न लें. मजूमदार ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि श्रीलंका की टीम बहुत अच्छी है. हम हर विरोधी को एक चुनौती मानते हैं. हमारे पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन हम हर विरोधी का बराबर सम्मान करते हैं.
About the Author

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Discover more from HINDI NEWS BLOG
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


