- कॉपी लिंक
शोले को-स्टार और करीबी दोस्त धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही अमिताभ बच्चन लगातार सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। 27 नवंबर को उनके लिए बेहद भावुक रहा। एक तरफ दोस्त धर्मेंद्र के निधन का दुख और दूसरी तरफ बाबूजी हरिवंशराय बच्चन की बर्थ एनिवर्सरी। अमिताभ बच्चन ने बताया है कि बीते कुछ दिनों से उनकी दिनचर्या सुन्न सी है।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में भावुक होकर लिखा-

पिछले दिनों की छवियां और भावनाएं अब भी मन में बनी हुई हैं, और मन-तन काम की सामान्य दिनचर्या के प्रति अब भी सुन्न-सा है। लेकिन लोग कहते हैं कि ‘द शो मस्ट गो ऑ (शो चलता रहना चाहिए)’। जिसने भी यह कहा होगा, उसने शायद अच्छी नीयत और सकारात्मकता के साथ कहा होगा,पर जो लोग दुःख से गुजर रहे होते हैं, वे उस पीड़ा का बोझ उठाते रहते हैं। ऐसा दुःख जिसे मन से निकलने में अभी समय लगेगा।


आगे उन्होंने लिखा है, ‘आज के काम के बाद केबीसी की टीम मुझे बाहर खाने पर ले गई। एक अच्छा सा साउथ इंडियन रेस्टोरेंट, स्वादिष्ट खाना और अच्छी संगत, लेकिन दिल तो शोक में ही डूबा है। और शायद इसलिए और भी अधिक, क्योंकि उनमें से किसी को यह पता नहीं था कि आज बाबूजी की जयंती थी। हर किसी का अपना अपना मार्ग होता है।’
भावुक ब्लॉग के अलावा बिग बी ने ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर बाबूजी हरिवंशराय बच्चन की कविता के साथ उन्हें याद कर लिखा था, ‘मिट्टी का तन, मस्ती का मन, क्षण भर जीवन, मेरा परिचय- हरिवंशराय बच्चन। 27 नवंबर 1907, उनकी याद में।’


बता दें कि 27 नवंबर 1907 को हरिवंश राय बच्चन का जन्म प्रयागराज में हुआ था। वो बेहतरीन लेखक थे। उन्होंने मधुशाला, नीड़ का निर्माण फिर से, जैसे कई बेहतरीन किताबें लिखी थीं। पहली पत्नी के निधन के बाद उन्होंने 1941 में तेजी बच्चन से शादी की थी, जिससे उन्हें दो बेटे अमिताभ और अजिताभ हुए। हरिवंश राय बच्चन का 95 साल की उम्र में 18 जनवरी 2003 को निधन हुआ था।


