भांग के पौधों को नष्ट करती पुलिस।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस ने 850 नाली इलाके में फैली भांग की फसल को नष्ट किया है, साथ ही 51 केस दर्ज कर नशे के इस बड़े कारोबार से जुड़े 77 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह आंकड़े शुक्रवार को DM ने मीडिया के सामने रखे, ये आंकड़े इसलिए भी चौंकाने वाले हैं क्योंकि ये आंकड़े मात्र 10 महीनों के हैं, यानी की पुलिस ने जनवरी से अबतक हर महीने जिले में करीब नशे के 10 मामले पकड़े हैं।
इन आंकड़ों को जारी करते हुए डीएम अंशुल सिंह ने कहा की ये संदेश सभी तक पहुंचना चाहिए की देवभूमि में बढ़ रहे नशे से जुड़े कारोबारों को जड़ से खत्म किया जाएगा और कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अल्मोड़ा में भांग के पौधों को तोड़कर उनपर आग लगाती पुलिस।
नशा मुक्त देवभूमि केवल कागजों में ना रहे
जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई एनकॉर्ड समिति की बैठक में इन आंकड़ों का खुलासा किया गया। बैठक में नशा उन्मूलन के प्रयासों, जनजागरूकता और पुनर्वास की योजनाओं पर चर्चा हुई। डीएम ने निर्देश दिए कि नशा मुक्त देवभूमि मिशन केवल कागजों तक न रहे, बल्कि हर गांव और स्कूल तक पहुंचे।
उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों को मिलकर अभियान चलाने को कहा। साथ ही सभी मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरे लगाने और नशा पीड़ितों के लिए काउंसलिंग सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते डीएम।
अब पढ़िए पिछले तीन साल से कैसा है नशे का रिकॉर्ड
तीन साल में 3,431 केस, 4,440 आरोपी गिरफ्तार
राज्य पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, बीते तीन वर्षों में नशे से जुड़े 3,431 मुकदमे दर्ज किए गए। इन मामलों में 4,440 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस का कहना है कि हर जिले में विशेष एसओजी और एंटी ड्रग सेल लगातार सक्रिय हैं। इनकी कार्रवाई में अब तक करोड़ों रुपए की नशीली सामग्री जब्त की जा चुकी है।
एमडीएमए और सिंथेटिक ड्रग्स का बढ़ता चलन
पारंपरिक नशों जैसे चरस, गांजा और हेरोइन के साथ अब एमडीएमए और सिंथेटिक ड्रग्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये “पार्टी ड्रग्स” के रूप में युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। इनकी सप्लाई ऑनलाइन माध्यमों और सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए हो रही है, जो पुलिस के लिए नई चुनौती बन चुकी है।
208 करोड़ की नशीली सामग्री जब्त
अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने 681 किलो चरस, 59 किलो हेरोइन, 4,954 किलो गांजा, 61 किलो अफीम और 649 किलो डोडा बरामद किया है। इसके अलावा 7.18 लाख नशीले कैप्सूल, 38 हजार इंजेक्शन और 7 लाख से ज्यादा गोलियां जब्त की गईं। इनकी कुल बाजार कीमत करीब 208 करोड़ रुपए आंकी गई है।


