Gujarat Congress News: ऐसे वक्त में जब कांग्रेस बिहार में छह सीटों तक सिमट गई है और कर्नाटक में आंतरिक घमासान फिर सतह पर आ गया. इन सबके बीच गुजरात से उठी यह बगावती आवाज़ कांग्रेस के लिए बेहद असहज स्थिति पैदा कर रही है.
फैसल पटेल ने क्या कहा?
इसी बीच सोशल मीडिया पर फैसल की एक पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी. इसमें उन्होंने दावा किया कि वे कांग्रेस से अलग होकर ‘कांग्रेस (AP)’ नाम से एक नई पार्टी बनाने की सोच रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने इशारा किया कि उनकी बहन मुमताज़ भी उनके साथ आ सकती हैं, हालांकि मुमताज़ ने तुरंत इस दावे का खंडन कर दिया और किसी भी नए समूह से खुद को अलग बताया.
राहुल गांधी को लेकर फैसल के क्या आरोप?
ऐसे वक्त में जब कांग्रेस बिहार में छह सीटों तक सिमट गई है और कर्नाटक में आंतरिक घमासान फिर सतह पर आ गया. इन सबके बीच गुजरात से उठी यह बगावती आवाज़ कांग्रेस के लिए बेहद असहज स्थिति पैदा कर रही है. बिहार में पराजय और कर्नाटक में कलह के बाद अब अहमद पटेल के बेटे की यह हुंकार पार्टी के लिए एक और बड़ा संकेत है कि भीतर का असंतोष समय रहते नहीं संभाला गया तो आने वाले दिनों में संकट और गहराएगा.
About the Author
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T…और पढ़ें


