कीमत की बात करें तो ये टैबलेट थोड़े महंगे हैं. गैलेक्सी Tab S11 की कीमत 80,999 रुपये से शुरू होकर 98,999 रुपये तक जाती है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी Tab S11 Ultra की कीमत 1,10,999 रुपये से लेकर 1,35,999 रुपये तक है. यानी ये टैबलेट प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं. आइए डिटेल में इसकी कीमत को देखते हैं.
Wi-Fi वेरिएंट्स
12GB RAM + 128GB स्टोरेज: 80,999 रुपये
12GB RAM + 256GB स्टोरेज: 85,999 रुपये
12GB RAM + 512GB स्टोरेज: 96,999 रुपये
5G वेरिएंट्स
12GB RAM + 128GB स्टोरेज: 93,999 रुपये
12GB RAM + 256GB स्टोरेज: 98,999 रुपये
Wi-Fi वेरिएंट्स
12GB RAM + 256GB स्टोरेज: 1,10,999 रुपये
12GB RAM + 512GB स्टोरेज: 1,21,999 रुपये
5G वेरिएंट्स
12GB RAM + 256GB स्टोरेज: 1,24,999 रुपये
12GB RAM + 512GB स्टोरेज:1,35,999 रुपये.
कितने खास है दोनों टैबलेट
फीचर्स की बात करें तो Tab S11 में 11 इंच का Dynamic AMOLED स्क्रीन है और Tab S11 Ultra में 14.6 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है. दोनों में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर मिलता है, जो बहुत तेज काम करता है. इसमें 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन भी है.
दोनों टैबलेट बहुत पतले हैं. गैलेक्सी Tab S11 सिर्फ 5.5mm मोटा है और इसका वजन 469 ग्राम है, जबकि Tab S11 Ultra 5.1mm मोटा और 692 ग्राम का है. इनकी बैटरी भी शानदार है. पावर के लिए गैलेक्सी Tab S11 में 8,400mAh और Tab S11 Ultra में 11,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. दोनों में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है.
सैमसंग गैलेक्सी Tab S11 में पीछे एक कैमरा दिया गया है, जबकि Tab S11 Ultra में दो कैमरे मिलते हैं. साथ ही DeX मोड की मदद से आप इन्हें बाहरी मॉनिटर से जोड़कर आसानी से काम कर सकते हैं.