
ऐपल अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में 9 सितंबर को iPhone 17 के साथ AirPods Pro 3 को भी लॉन्च कर सकता है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, नया H3 चिप, तापमान सेंसर जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल सकते हैं.
इसके अलावा नए AirPods में एक टेम्प्रेचर सेंसर भी मिल सकता है. ये सेंसर आपके शरीर का तापमान ट्रैक करेगा, जिससे फिटनेस और सेहत से जुड़े आंकड़े आसानी से देखे जा सकेंगे.
मिलेगा बेहतर साउंड
विशेषज्ञों का कहना है कि Apple नए मॉडल में 5G सपोर्ट और दूसरे स्मार्ट फीचर्स भी दे सकता है. ये इयरबड न सिर्फ बेहतर साउंड देगा बल्कि आपकी सेहत का ध्यान रखने में भी मदद करेगा. यानी कि नया AirPods Pro 3 उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा जो फिटनेस और हेल्थ को लेकर एक्टिव रहते हैं. 9
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें