
Eisha Singh Avinash Mishra Switzerland Vacation: ‘बिग बॉस 18’ में टीवी के कई बड़े सितारों ने हिस्सा लिया था. इसमें से एक अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह भी थे. जिनकी घर में गहरी दोस्त हो गई थी. ये दोस्ती शो खत्म होने के बाद भी बरकरार है. इन दिनों दोनों स्विट्जरलैंड में वेकेशन मना रहे हैं. जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की. तस्वीरों में दोनों बर्फीली वादियों में पोज देते दिखे.
स्विट्जरलैंड से अविनाश मिश्रा ने शेयर की तस्वीरें
स्विट्जरलैंड वेकेशन की दो तस्वीरें अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों विंटर लुक में नजर आए. ईशा ने इस दौरान ब्लैक ओवरकोट पहना हुआ है, जबकि अविनाश ने व्हाइट हुडी पहनी हुई है. एक फोटो में दोनों सेल्फी लेते हुए भी नजर आए.
बर्फबारी के बीच ईशा-अविनाश ने ली सेल्फी
ईशा और अविनाश की इन तस्वीरों में बर्फ गिरती हुई भी नजर आ रही हैं. दोनों साथ ही में काफी क्यूट लग रहे हैं. उनकी ये केमिस्ट्री फैंस का भी दिल जीत रही है. यही वजह है कि ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि दोनों ने इस दौरान पैराग्लाइडिंग का भी लुत्फ उठाया.
रोहित शेट्टी के शो में दिखेंगे अविनाश मिश्रा?
बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ खत्म होने के बाद अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो भी साथ काम किया था. खबरें हैं कि अब अविनाश मिश्रा रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में भी नजर आने वाले हैं. ईशा सिंह का भी नाम इस शो के लिए सामने आया था. लेकिन कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने शो के लिए मना कर दिया.
ये भी पढ़ें –
डीपनेक जंपसूट में मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट की पतली कमर, हाथ के टैटू पर अटकी फैंस की निगाहें