Shreyas iyer eyes on comeback team india: श्रेयस अय्यर की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पसली टूट गई थी और स्प्लीन फट गई थी. जिससे उन्हें ठीक होने में लंबा समय लगा. हाल में उन्होंने फिर से बैटिंग शुरू कर दी है. उन्होने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया है. श्रेयस 11 जनवरी से न्यूजीलैंड सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) ने फिर से बैटिंग शुरू कर दी है और बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया है. बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, ‘श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया में बहुत भयानक चोट लगी थी. इस वजह से वह बहुत सारा कॉम्पिटिटिव क्रिकेट नहीं खेल पाए. अच्छी बात यह है कि अभी उन्हें कोई दर्द नहीं है और उन्होंने मुंबई में बिना किसी परेशानी के बैटिंग की.

श्रेयस अय्यर ने नेट्स में शुरू की प्रैक्टिस.
श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच के दौरान गंभीर चोट लगी थी
श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच के दौरान गंभीर चोट लगी थी, जिसमें डाइविंग कैच लेते समय उनकी पसली टूट गई थी. इस टूटी हुई पसली की वजह से उनके स्प्लीन में भी चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक आईसीयू में रहना पड़ा था. चोट के कारण वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. अब उनकी रिकवरी को लेकर आखिरकार एक अच्छी खबर आई है. श्रेयस अय्यर के CoE में चार से छह दिन बिताने की उम्मीद है. जहां उन्हें यह साफ हो जाएगा कि वह कब मैदान पर वापसी करेंगे. असल में, रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने जिम में पहले ही अपनी इंटेंस वर्कआउट सेशन शुरू कर दिए हैं.
🚨🚨 India’s ODI Squad announcement vs New Zealand is delayed due to Shreyas Iyer!
– BCCI is waiting for NCA’s report on Shreyas Iyer’s fitness status.
– Shreyas has shown a great recovery, he is working very hard in NCA with trainers.
Discover more from HINDI NEWS BLOG
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


