Alia Bhatt Christmas Party Photos: आलिया भट्ट के पेरेंट्स महेश भट्ट और सोनी राजदान ने 24 दिसंबर को अपने परिवार के लिए क्रिसमस पार्टी रखी थी. इस पार्टी में आलिया के साथ उनके पति रणबीर कपूर, बहन शाहीन भट्ट, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर और उनकी बेटी समारा साहनी पहुंची थीं. आलिया ने क्रिसमस पार्टी सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
आलिया भट्ट ने अपने पेरेंट्स के घर हुई क्रिसमस पार्टी को खूब एन्जॉय किया. उन्होंने अपनी बहन शाहीन भट्ट संग खूब एन्जॉय किया. महेश और सोनी ने नातिन राहा कपूर के लिए एक क्रिसमस ट्री भी लगाया था. आलिया तस्वीरों के जरिए हिंट दिया कि उन्होंने क्रिसमस पर ‘गर्ल डाउनस्टेयर्स 2’ को भी एन्जॉय किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

महेश भट्ट और सोनी राजदान के घर हुई क्रिसमस पार्टी में शामिल होने से पहले रणबीर कपूर ने पैपराज़ी के लिए पोज़ भी दिया. रणबीर ऑल ब्लैक लुक में काफी स्टाइलिश नजर आए, उन्होंने लेदर जैकेट पहनी थी और मूंछें रखी थीं, जो उनकी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के लुक का हिस्सा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

पार्टी में रणबीर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और भतीजी समारा साहनी भी पहुंचीं. हालांकि, आलिया और उनकी बहन शाहीन भट्ट पहले से ही अंदर मौजूद थीं, इसलिए उनकी तस्वीरें नहीं ली गईं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)
Add News18 as
Preferred Source on Google

अब आलिया ने अपनी क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक शेयर की है, जिसमें वह रणबीर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पोज़ देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने रेड ड्रेस पहनी है और अपनी बहन शाहीन के साथ ट्विनिंग की है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

राहा कपूर भी अपनी मां आलिया भट्ट से चिपकी नजर आ रही है. आलिया ने राहा की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह अपनी किताब में क्रिसमस पिक्चर रंग रही है. आलिया अपनी मां सोनी, नीतू, रिद्धिमा और समारा के साथ भी पोज़ देती दिख रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

आलिया भट्ट ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शयेर करते हुए लिखा, “प्यार में लिपटी हुई, क्रिसमस 2025.” आलिया ने अपने इस कैप्शन में दिल और क्रिसमस ट्री समेत कई इमोजी शामिल किए. इससे पहले रिद्धिमा कपूर ने भी एक फैमिली फोटो शेयर की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

रिद्धिमा कपूर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “क्रिसमस उन गिफ्ट्स के बारे में नहीं है जो ट्री के नीचे रखे हैं, बल्कि उन लोगों के बारे में है जो उसके आसपास इकट्ठा होते हैं.” इस सेलिब्रेशन में उनके पति भरत साहनी शामिल नहीं हुए. रिद्धिमा ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह उन्हें मिस कर रही थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर, आलिया और विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का पहला लुक जनवरी 2026 में दर्शकों के सामने आने की उम्मीद है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

लेकिन मिड-डे ने एक सूत्र के हवाले से बताया, “शुरू से ही टीम का आइडिया था कि जनवरी में कोई ऐसा एसेट रिलीज किया जाए जिससे दर्शकों को फिल्म की दुनिया की झलक मिले. यह ऑफिशियल पोस्टर या सेट की तस्वीरें हो सकती हैं, जिसे भंसाली ने बड़ी बारीकी से तैयार किया है. दर्शक पहले ही लीक हुई तस्वीरों में एक्टर्स के लुक देख चुके हैं, लेकिन अब डायरेक्टर चाहते हैं कि लोग ‘लव एंड वॉर’ को उनकी नजर से देखें.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)

वहीं, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग शेड्यूल से करीब 40 दिन पीछे चल रही है, जिससे इसकी रिलीज में देरी हो सकती है. सूत्र ने बताया, “फिल्म लगभग 40 दिन पीछे चल रही है और अब सबसे जल्दी जून 2026 में रिलीज हो सकती है. रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली जल्द ही फिल्म की रिलीज पर फैसला लेंगे और इसकी देरी की आधिकारिक घोषणा करेंगे.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aliaabhatt)
Discover more from HINDI NEWS BLOG
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


