

पैट कमिंस और एमएस धोनी
आईपीएल में शुक्रवार को एक और अहम मुकाबला खेला जाना है। चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर है। इस वक्त दोनों टीमें अंक तालिका में काफी नीचे हैं। हालांकि अब इनके प्लेऑफ में जाने की संभावना तो नगण्य है, लेकिन जो कुछ उम्मीद है, वो आज के मैच पर ही ज्यादा है। जो भी आज का मैच हारेगी, उसके लिए रास्ते फिर पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी, उसके लिए थोड़ी बहुत संभावनाएं जीवित रहेंगी।
प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं कुछ बदलाव
इस बीच बात अगर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की करें तो इसमें कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। सभी को पता है कि चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है। यानी जिस टीम के स्पिनर्स अच्छा करेंगे, उसके लिए जीत की संभावना बन सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद के पास राहुल चाहर के रूप में एक बढ़िया स्पिनर है, जिन्हें अभी तक कम मौके मिले हैं। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें आज के मुकाबले में मौका दिया जा सकता है। इस बीच अगर चेन्नई की बात करें तो उनके भी पास कई अच्छे स्पिनर्स मौजूद हैं, उसमें तो कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन अगले सीजन को देखते हुए टीम अब युवाओं को मौका देने के बारे में सोच रही है, इसी कड़ी में आयुष म्हात्रे डेब्यू कर चुके हैं, उन्हें टीम बचे हुए मैच भी खेलने का मौका दे सकती है। भले ही इस सीजन उनका बल्ला चले ना चले, लेकिन अगले सीजन की तैयारी को कम से कम हो ही जाएगी।
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर: आर अश्विन
एसआरएच की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
इम्पैक्ट प्लेयर: राहुल चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), जेमी ओवरटन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, सैम कुरेन, रामकृष्ण घोष, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, डेवाल्ड ब्रेविस, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायदे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन।