
Ground Zero Movie Review: मशहूर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘जीरो ग्राउंड’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो सबसे जान लीजिए कैसी है ‘ग्राउंड जीरो’?
ग्राउंड जीरो 3
Starring: इमरान हाशमी, सई ताम्हणकर, जोया हुसैन और अन्यDirector: तेजस प्रभा विजय देओस्करMusic: जॉन स्टीवर्ट एडुरी
इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ के अनाउंसमेंट के बाद से ही लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका टीजर और ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया था. अब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, तो चलिए आपको बताते हैं कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी है.
इस फिल्म की कहानी 2001 में श्रीनगर में सेट की गई है, जहां बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे (इमरान हाशमी) आतंकवादियों के हमलों का सामना कर रहा है. जैश-ए-मोहम्मद का सरगना राणा ताहिर नदीम उर्फ गाजी बाबा इस पिस्तौल गिरोह का मास्टरमाइंड है, जिसने कई जवानों को मार दिया है. नरेंद्र और उसकी टीम इस समूह का कोड तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गाजी और उसका गिरोह हमेशा एक कदम आगे रहते हैं.
जैश-ए-मोहम्मद का सरगना दिल्ली और गांधी नगर, गुजरात में हमले करता है. बाद में, वह कश्मीर में नरेंद्र के मुखबिर हुसैन की हत्या कर देता है. नरेंद्र खुद को हुसैन की मौत और आतंकवादियों के हमलों के लिए जिम्मेदार मानता है और तबादले की मांग करता है. तो, क्या वह इंदौर जाएगा या कश्मीर में रहकर गाजी बाबा को खत्म करने की योजना बनाएगा? ये जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी.
तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुरुआत से ही दिलचस्प है. फिल्म की कहानी को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है, जिसमें कुछ दृश्य बहुत ही इमोशनल हैं. इमरान हाशमी ने बीएसएफ अधिकारी के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
अभय धीरज सिंह, ललित प्रभाकर और दीपक परमेश ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है. साईं तम्हाणकर और ज़ोया हुसैन ने भी अपनी छोटी भूमिकाओं में प्रभाव छोड़ा है.कुल मिलाकर, ग्राउंड जीरो को बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे को श्रद्धांजलि के रूप में देखा जाना चाहिए. मेरी ओर से फिल्म को 5 में से 3 स्टार.