
India Suspends Pakistan Lies: पाकिस्तान ने यह दावा करके अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश की कि भारत ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने की बात को डिमार्श में शामिल नहीं किया. लेकिन भारत ने नोटिफिक…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित करने की अधिसूचना जारी की.
- पाकिस्तान का दावा झूठा साबित, भारत ने सबूतों के साथ जवाब दिया.
- भारत का सख्त रुख, आतंकवाद समर्थन बंद होने तक समझौता निलंबित रहेगा.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने की घोषणा की. लेकिन पाकिस्तान को यह बात समझ नहीं आई. उसने तुरंत झूठ का सहारा लेते हुए बचने की कोशिश की. भरी प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार कह बैठे कि हमें तो जो डॉक्यूमेंट भारत ने दिया है, उसमें कहीं भी सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने का जिक्र ही नहीं है. लेकिन उनका यह झूठ 4 घंटे भी नहीं टिक सका. भारत ने तुरंत इसका जवाब देते हुए सबूतों के साथ स्थिति स्पष्ट कर दी.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के फैसलों को मनमाना बताया. लेकिन सिंधु जल समझौते पर बात करते करते वे हांफने लगे. डार ने भारत के इस फैसले को बेहद गंभीर बताया और कहा, 24 करोड़ लोगों को पानी चाहिए. अगर पानी की सप्लाई में कोई रुकावट आई तो तो इसे युद्ध के बराबर माना जाएगा. यह स्वीकार नहीं किया जाएगा. लेकिन इसी बीच शेखी बघारते हुए उन्होंने कहा, ‘इसमें एक इंट्रेस्टिंग बात ये है कि कल रात जब भारत के विदेश सचिव ने प्रेस कांफ्रेंस की. उसके बाद हमारे हाईकमीशन से चार्ज डी’अफेयर्स (CdA) को बुलाया गया. भारत ने चार्ज डी’अफेयर्स को जो डिमार्श सौंपा, इसमें वो सारी बातें की, जो उन्होंने फैसले किए, लेकिन उसमें कहीं भी सिंधु जल समझौते के निलंबन का जिक्र नहीं था.’
There was no mention of the Indus Water Treaty in the démarche handed over to our high commissioner in Delhi, FM Ishaq Dar https://t.co/j2c6h8KEH9 pic.twitter.com/XYW07ddEBp
— Ahmad Warraich (@ahmadwaraichh) April 24, 2025