Nagpur-Pune Vande Bharat News- नागपुर के लोगों का कहना है कि यह ट्रेन हमारे लिए बुलेट ट्रेन से कम नहीं है. इतने कम समय में नागपुर और पुणे की यात्रा पूरी हो सकेगी.
लोग बोले, इसे हम बुलेट ट्रेन बोलेंगे.नागपुर के रहने वाले आशीष चंदेल बोले ने बताया कि पुणे में तमाम आईटी कंपनियां हैं और नागपुर के हजारों की संख्या में लोग वहां पर नौकरी करते हैं. अभी उन्हें आने जाने में परेशानी होती है. वे बताते हैं कि पुणे जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन कभी नहीं मिलता है. 60 दिन पहले बुकिंग शुरू होते ही सीटें बुक हो जाती हैं. लेकिन इस ट्रेन के शुरू होने के बाद आसानी से रिजर्वेशन हो सकेगा और सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे. इस ट्रेन से 16घंटे का सफर 10 घंटे में पूरा होगा, इसलिए यह हमारे के लिए बुलेट हैं.
वहीं, निधि ने बताया कि पुणे आईटी हब होने के साथ साथ एजूकेशन का भी हब है. हजारों की संख्या में नागपुर के छात्र वहां पर पढ़ते हैं. फेस्टिवल या छुट्टियों में आने जाने में काफी परेशानी होती है. कई बार पैरेंट्स मजबूरी में बच्चों बसों से भेजते हैं, जो ट्रेन के मुकाबले सुरक्षित और सुविधाजनक नहीं होता है. लेकिन इस ट्रेन के चलने के बाद छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.
स्थानीय निवासी मुकेश मिश्रा आज सुबह से नागपुर के प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि इससे पहले तीन वंदेभारत सिंकराबाद, इंदौर और बिलासपुर के लिए चल रही है लेकिन यह वंदेभारत यहां के लोगों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी साबित होगी. क्योंकि सबसे लंबी दूरी तय करेगी. इस बीच महाराष्ट्र के कई खास शहर इससे जुड़ जाएंगे. इससे व्यापारिक रूप से भी यह ट्रेन फायदमेंद होगी.
ज्ञानेश्वर सासकर ने बताया कि नागपुर के ज्यादातर लोगों किसी न किसी वजह से पुणे जाना लगातार लगा रहा है. अभी तक इस सफर में काफी समय लग जाता था. मौजूदा ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलता नहीं था. इसलिए मारामारी करके सफर करना पड़ता था, लेकिन अब यह वंदेभारत सभी वर्ग के लोगों को राहत देगी.
ट्रेन संख्या 26101 पुणे से सुबह 6:25 बजे चलेगी और 18:25 बजे अजनी पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 26102 अजनी से सुबह 9:50 बजे चलेगी और 21:50 बजे पुणे पहुंचेगी. यह सप्ताह में 6 दिन चलेगी. इस ट्रेन में 8 कोच (1 एग्जीक्यूटिव चेयर कार और 7 चेयर कार) होंगे, जिसमें 590 यात्रियों की बैठने की क्षमता है.


