
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान सुपर लीग में न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद पर चकिंग का आरोप लगाया।
बुधवार को PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच मैच था। कॉलिन मुनरो इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेल रहे हैं। वहीं इफ्तिखार अहमद मुल्तान सुल्तांस के टीम में शामिल हैं।
मुनरो ने एक्शन दिखाकर विरोध किया मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाज करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड को 169 का रन का टारगेट किया। इस्लमाबाद यूनाइटेड की पारी के 10वें ओवर में इफ्तिखार अहमद ने तेज गति से यॉर्कर लेंथ पर गेंद डाली, जिस पर मुनरो ने डिफेंस किया। गेंद पूरी होने के बाद मुनरो ने इफ्तिखार की तरफ हाथ से इशारा करके बताया कि यह चकिंग थी। मुनरो ने एक्शन दिखाते समय अपनी कोहनी भी मोड़ी।
अहमद और मुनरो के बीच हुई बहस ओवर खत्म होने के बाद इफ्तिखार अहमद और कॉलिन मुनरो के बीच हुई। दरअसल इफ्तिखार अहमद को कॉलिन का विरोध करना अच्छा नहीं लगा, वे गुस्सा हो गए और अंपायर के पास चले गए। इस दौरान कई खिलाड़ी अहमद के पाए गए। इसी बीच अहमद और मुनरो के बीच झड़प हो गई। अंपायर्स ने खिलाड़ियों को दूर करके स्थिति नियंत्रित की।
इस्लामाबाद ने 7 विकेट से मैच जीत लिया इस्लमाबाद यूनाइटेड ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। 169 रन का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 17 गेंद शेष रहते 3 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ओपनर एंड्रीज गौस के छह चौकों और पांच छक्कों सहित नाबाद 80 रनों की पारी शामिल थी। उन्होंने PSL में अपना पहला अर्धशतक 45 गेंदो पर बनाया। वहीं ओपनर साहिबजादा फरहान के आउट होने के बाद कॉलिन मुनरो के साथ 48 गेंदों पर दूसरे विकेट के लिए 81 रन की पाटर्नरशिप की। मुनरो ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली।
_____________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
गौतम गंभीर को जान से मरने की धमकी:ISIS कश्मीर ने लिखा- I KILL U; 4 साल पहले भी ऐसा ही मेल मिला था

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार को आईएसआईएस कश्मीर नाम की मेल आईडी से दो मेल आए। दोनों में लिखा था- आई किल यू। इसके बाद गौतम ने गुरुवार को दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। गंभीर ने पुलिस से परिवार और करीबी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है। गंभीर को नवंबर 2021 में भी धमकीभरा मेल आया था। तब वे पूर्वी दिल्ली से सांसद थे। पूरी खबर