
IPL 2025 में Mumbai Indians ने बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया. इसी के साथ टीम आईपीएल के इस सीजन में लगातार चौथी जीत दर्ज करने वाली बन चुकी है. इस जीत के साथ मुंबई ने प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ…और पढ़ें

नई दिल्ली: पिछले साल की फाइनलिस्ट सनराजइर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से लगभग बाहर हो चुकी है. 23 अप्रैल की रात मुंबई इंडियंस से सात विकेट की हार के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस मायूस नजर आए. हालांकि कमिंस ने अबतक हिम्मत नहीं हारी है. उन्होंने कहा कि अब भी हमारे पास मौका है.
मैच हारने के बाद पैट कमिंस ने कहा, ‘क्लासेन और अभिनव ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया और हम स्कोर तक पहुंचेॉ. हम कभी भी आगे नहीं बढ़ पाए. कुछ विकेट गिरने के बाद आपको टीम को स्थिर करने का तरीका खोजना होता है. ऐसा नहीं कर पाए. पहले गेम में जहां हमने 280 से ज्यादा रन बनाए और अगले मैच में हम बुरी तरह हार गए. ये टी-20 है, आप नहीं जानते कि यहां कब क्या हो जाए.’
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम सही दिशा में जा रही है. ट्रेंट बोल्ट के चार विकेट के दम पर सनराइजर्स को आठ विकेट पर 143 रन पर रोकने के बाद मुंबई ने रोहित शर्मा के लगातार दूसरे अर्धशतक के दम पर 15.4 ओवर में ही जीत दर्ज की.
पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘जीतकर अच्छा लग रहा है. खुशी है कि टीम सही दिशा में जा रही है. मुझे लगता है कि जब सभी खिलाड़ी फॉर्म में रहेंगे तो हमारा दबदबा होगा. दीपक और बोल्ट ने गेंदबाजी में काम किया जबकि रोहित और सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी में. यह शानदार जीत रही.’
दीपक चाहर से लगातार चार ओवर फिंकवाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘कई बार कप्तानी में हालात के अनुरूप फैसले लेने होते हैं. कई चीजें पहले से निर्धारित नहीं हो सकती. जब वह पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी कर रहा था तो उसका चौथा ओवर रोकने का कोई कारण नहीं था.’