
Boating In Baijnath: बागेश्वर जिले का बैजनाथ एक शांत और सुकून भरी जगह है, जहां आप ₹100 में बोटिंग का मजा ले सकते हैं. यहां की बैजनाथ बैराज झील और प्राचीन बैजनाथ मंदिर प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक अनुभव का सं…और पढ़ें

बैजनाथ झील में बोटिंग
- बैजनाथ में ₹100 में बोटिंग का मजा लें.
- बैजनाथ बैराज झील शांत और सुंदर है.
- प्राचीन बैजनाथ मंदिर भी पास में है.
बागेश्वर: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल की भीड़-भाड़ से हटकर किसी शांत और सुकून भरी जगह की तलाश में हैं, तो बागेश्वर जिले का बैजनाथ आपके लिए एक शानदार ऑफबीट डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां की खूबसूरत बैजनाथ बैराज झील ना सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, बल्कि यहां महज ₹100 में आप बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं- बिना किसी भीड़ भाड़ या शोरगुल के.
क्या है खास बैजनाथ बैराज झील में?
बैजनाथ कस्बे के पास स्थित यह झील शांत, साफ-सुथरे और ठंडे पानी वाली है. यह जगह खासतौर पर उन लोगों को पसंद आएगी जो प्रकृति से प्यार करते हैं और किसी भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर रहना चाहते हैं. झील के पास बड़ी संख्या में मछलियां भी मिलती हैं, जिन्हें आप दाना खिलाने का लुत्फ उठा सकते हैं.
वहीं, बैजनाथ बैराज झील से कुछ ही दूरी पर है प्राचीन बैजनाथ मंदिर, जो भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. यानी एक साथ प्राकृतिक खूबसूरती और आध्यात्मिक अनुभव दोनों का आनंद मिल जाता है.
पर्यटकों के लिए बढ़ रही सुविधाएं
लोकल 18 से बातचीत में प्रदेश व्यापार संघ के संगठन मंत्री हरीश सोनी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन इस जगह को और बेहतर बनाने में जुटा है. पार्किंग, बैठने की जगह और सुरक्षित बोटिंग जैसी सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं. आसपास के इलाके में आपको लोकल फूड और हस्तशिल्प भी मिलेंगे.
बैजनाथ बैराज झील, लोकप्रिय हिल स्टेशन कौसानी से महज 17-18 किलोमीटर की दूरी पर है. यानी अगर आप कौसानी घूमने गए हैं, तो यहां आना बिल्कुल मिस न करें.
क्यों आएं यहां?
अगर आपका बजट कम है, लेकिन दिल में सुकून और ताजगी की तलाश है—तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है. झील का ठंडा पानी, मछलियों की उछल-कूद, हरियाली और हिमालय की गोद में बसी ये जगह आपको यकीनन बेहद पसंद आएगी. बैजनाथ बैराज झील न सिर्फ एक ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो दिल में हमेशा के लिए बस जाता है.