धर्मेंद्र के निधन पर सुधा चंद्रन ने फिल्म ‘तहलका’ का गाना शेयर कर श्रद्धांजलि दी. ‘तहलका’ में धर्मेंद्र, नसीरुद्दीन शाह, अमरीश पुरी सहित कई दिग्गज थे. फिल्म हिमाचल में शूट हुई थी.
सुधा चंद्रन ने कई यादगार रोल निभाए हैं. (फोटो साभार: Instagram@sudhaachandran)
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्हें याद करते हुए एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पुरानी फिल्म का क्लिप शेयर कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म तहलका का गाना ‘जो बीत गया है, वो अब दौर न आएगा’ का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ‘धरम जी को गए हुए 8 दिन हो गए हैं, लेकिन दिल है कि मान ही नहीं रहा है. मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि मैं उस दौर की एक्ट्रेस हूं, जब धरम जी जैसे स्टार इंडस्ट्री में थे. वे भारत के सबसे हैंडसम ही-मैन थे और रहेंगे.’
एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे धरम जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. सर, आपको ढेर सारा प्यार…इस सच को स्वीकार करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है. कोशिश की, पर हो नहीं पा रहा.’ फिल्म तहलका साल 1992 की एक्शन-एडवेंचर बॉलीवुड ड्रामा फिल्म थी. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा नसीरुद्दीन शाह, अमरीश पुरी, शम्मी कपूर, मुकेश खन्ना और पल्लवी जोशी जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आए थे. फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक ने कंपोज किया था. फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में हुई थी. रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी.