IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली के शतक के बाद रोहित शर्मा ने तालियां बजाते हुए आक्रामक अंदाज में क्या कहा था, ये हर कोई जानना चाहता है. अब अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि हिटमैन ने असल में कहा क्या था?
विराट कोहली के शतक के बाद रोहित शर्मा ने किसे बकी गालियां?
रांची में विराट कोहली के धमाकेदार शतक के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा से ज्यादा खुश कोई नहीं था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने अपने 52वां वनडे शतक पूरा करने के लिए 135 रन की शानदार पारी खेली. उधर मैदान पर कोहली इमोशनल सेलिब्रेशन मना रहे थे तो पवेलियन में मौजूद रोहित शर्मा का रिएक्शन भी देखने लायक था. इस दौरान कैमरा में हिटमैन कुछ कहते हुए भी देखे गए थे. तब से सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने हिसाब से उनकी बॉडी लैंग्वेज पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. अब अर्शदीप सिंह भी कूद पड़े हैं.
विराट की सेंचुरी के दौरान रोहित शर्मा के बगल में खड़े अर्शदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि रोहित ने असल में कहा क्या था? मैच के अगले दिन यानी 1 दिसंबर को अर्शदीप ने एक छोटा सा वीडियो बनाया है.