Bigg Boss 19 Episode 100 : रियलिटी शो के फिनाले से पहले मालती चहर और प्रणित मोरे की दोस्ती में दरार आई, तान्या मित्तल सहित तमाम घरवाले मीडिया के सवालों में उलझे. गौरव खन्ना की स्ट्रेटजी चर्चा में रही.
रियलिटी शो में अगले दिन सुबह-सुबह प्रणित और गौरव, हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार की नकल उतारते हैं. अमाल, मालती से कहते हैं, ‘प्रणित ने ज्यादा योगदान दिया, लेकिन गौरव खन्ना अब खुला है. वह उसकी स्ट्रेटजी होगी कि वह शुरुआती 10 हफ्ते शांत रहेगा, फिर खुलेगा.’ घर के दूसरे एरिया में फरहाना-मालती का झगड़ा हो जाता है, जो एक-दूसरे पर नाम न लेने को कहते हैं. दोनों जब एक-दूसरे को बेहतर दिखाने की कोशिश करते हैं, तो प्रणित-गौरव आपस में झगड़ जाते हैं. अमाल फिर बाहर जाकर प्रणित को बताता है कि मालती उसे फट्टू कह रहे हैं.
आखिरी हफ्ते में घरवालों का स्वागत
फरहाना-तान्या आपस में बात करते हैं कि गौरव ने कितनी सफलता के साथ प्रणित और मालती को अलग कर दिया है. दोनों फिर आपस में किसी-न-किसी मुद्दे पर एक-दूसरे से बेहतर दिखाने की कोशिश करते हैं. फरहाना फिर मालती से कहती हैं, ‘जाकर पेड़ों से बात कर.’ फरहाना फिर प्रणित-गौरव को बताती हैं कि तान्या मसकारा पर लड़ रही है. बिग बॉस आखिरी हफ्ते में घरवालों का स्वागत करते हैं. वे मालती से पूछते हैं, ‘क्या कोई शिकायत है.’ तान्या से पूछते हैं, ‘क्या कोई कहानी याद आ रही है?’ तान्या कहती हैं, ‘वह लड़की जिसकी शादी होने वाली थी, वह देश के सबसे बड़े शो में बैठी है.’
मीडिया के सवालों पर फंसीं तान्या मित्तल
घरवालों का फिर मीडिया से सामना होता है, जो उनसे कई तगड़े सवाल करते हैं. तान्या से एक जर्नलिस्ट पूछती हैं, ‘सोशल मीडिया पर्सनैलिटी की जिंदगी जैसी दिखती है, वैसी होती नहीं है. क्या ऐसा है? आप कैसी स्प्रिचुअल हैं, जो भौतिक सुख में डूबी हुई हैं. घर में लड़कियों को बॉडी शेम करती हैं.’ तान्या कहती हैं, ‘मैं स्प्रिचुअल लीडर नहीं, इन्फ्लुएंसर हूं. आपने देखा कि मैंने बॉडी शेम किया, लेकिन मैंने 5-5 बार माफी मांगी. मैं यह नहीं कह रही कि मैं हमेशा सही हूं.’ दूसरी जर्नलिस्ट प्रणित से कहती हैं, ‘बीमारी से लौटने के बाद आपकी पर्सनैलिटी बदल गई है. उनकी इनसिक्योरिटी पर बात की है. तान्या पत्रकारों के सवालों पर फंसती नजर आईं.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें


