दिल्ली में ठंड ने अचानक करवट लेते हुए तापमान को 5.7°C तक गिरा दिया. सुबह की धुंध, तेज सर्द हवा और जमीन पर जमी ओस ने सीजन की पहली असली ठिठुरन का एहसास करा दिया. IMD ने अगले पांच दिनों तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है, जिसमें न्यूनतम तापमान 2–3°C और नीचे जा सकता है. दिन का तापमान भी धीरे-धीरे गिरेगा, जिससे राजधानी में कड़ाके की ठंड और बढ़ेगी.
दिल्ली में कोल्ड वेव के शुरुआती तेवर
शुक्रवार की सुबह दिल्लीवालों के लिए अचानक से एक सिहरन लेकर आई. हवा में नमी, सड़कों पर हल्की धुंध और कोहरे का पहला घना एहसास, यह सब ये जानने के लिए काफी था कि मौसम अब करवट ले चुका है. IMD के अनुसार, राजधानी में आज कोल्ड वेव कंडीशंस दर्ज की गईं और यह सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं.
मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में उतार-चढ़ाव अभी कुछ दिनों और जारी रहेगा.
• पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 2°C गिरा.
• अगले 24 घंटों में इसका 1°C बढ़ना संभव है,
• लेकिन उसके बाद अगले तीन दिनों में 2–3°C की और गिरावट सुनिश्चित मानी जा रही है.
यानी दिल्ली में अभी ठिठुरन का असली दौर शुरू ही हुआ है.
अधिकतम तापमान भी धीरे-धीरे लुढ़कने को तैयार
IMD ने बताया कि दिल्ली में फिलहाल दिन का तापमान ज्यादा नहीं गिरेगा लेकिन 48 घंटे बाद स्थिति बदल जाएगी.
• अगले 2 दिन कोई बड़ा बदलाव नहीं,
• उसके बाद 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट.
अगले कुछ दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6°C से 3°C तक कम और कई क्षेत्रों में 3.1°C से 5°C तक नीचे रह सकता है. यह स्पष्ट संकेत है कि राजधानी में कड़ाके की ठंड दस्तक दे रही है.
शहर की सुबहें अब और कंबल-लायक
दिल्ली के लुटियंस जोन से लेकर बाहरी इलाकों तक सुबह के नजारे बदल चुके हैं. पार्कों में ओस की नमी इतनी गहरी है कि जैसे हर घास का तिनका किसी ने बर्फ के पानी में डुबोकर रखा हो. चलती गाड़ियां धुंध काटती आगे बढ़ रही हैं जबकि पैदल चलने वाले लोग हाथ रगड़ते और कान ढकते दिख रहे हैं. सड़कों पर हवा इतनी साफ और सर्द है कि सांस लेते ही फेफड़ों में सीधे ठंडक उतर जाती है. दुकानें देर से खुलने लगी हैं. दफ्तर जाने वाले लोग अब जैकेट-कोट के साथ मफलर और कैप भी निकाल चुके हैं. IMD ने दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए अगले पांच दिनों तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है.
शीतलहर का मतलब है—
• न्यूनतम तापमान 4°C से कम,
• या सामान्य से 4.5°C से 6.4°C कम.
दिल्ली में दोनों ही परिस्थितियाँ बनने लगी हैं.
दिल्लीवालों के लिए अलर्ट
• सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें.
• बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से ठंड से बचाएं.
• हीटर चलाते समय कमरे में वेंटिलेशन रखें.
• कोहरे की वजह से गाड़ी चलाते हुए लो-बीम पर ही ड्राइव करें.
About the Author

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें


