Amitabh Bachchan Worked with Six Generations of Heroines: अमिताभ बच्चन, जो 1969 से हिंदी सिनेमा में काम करते आ रहे हैं. इन दशकों में उन्होंने कई जनरेशन की हीरोइनों के साथ काम किया है. 30-40 बड़ी हीरोइनों के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की. वह बेशक 1969 में सात हिंदुस्तानी फिल्म से बॉलीवुड में आए मगर उन्होंने 50s की हीरोइनों के साथ भी काम किया. चलिए आज आपको अमिताभ बच्चन के 60 दशक के करियर की हीरोइनों से मिलवाते हैं. जिनके साथ उन्होंने एक से एक कल्ट तो एक से एक हिट फिल्म दी.
अमिताभ बच्चन ने जब हिंदी सिनेमा में कदम रखा, तब उनकी उम्र करीब 27 बरस रही होगी. उस जमाने में उन्होंने अपनी मोस्ट-सीनियर हीरोइन नूतन के साथ काम किया. नूतन ने 50 के दशक में खूब काम किया और सम्मानित एक्ट्रेस कहलाया करती थीं. वह अमिताभ बच्चन से 6 साल बड़ी भी थीं. 50s की एक्ट्रेस नूतन संग बिग बी ने 1973 में आई सौदागर में स्क्रीन शेयर की थी.

आगे चलकर अमिताभ बच्चन ने 60 के दशक की सुपरहिट अदाकारा वहीदा रहमान जैसी खूबसूरत अदाकारा के साथ भी काम किया. वह भी अमिताभ बच्चन से उम्र में बड़ी थीं. दोनों ने पर्दे पर रोमांस भी किया तो आगे चलकर वहीदा रहमान ने बिग बी की मां का रोल भी प्ले किया.

अमिताभ बच्चन का करियर जब ढलान पर था तो उन्होंने सपोर्टिंग हीरोइनों के साथ भी काम किया. जैसे बॉम्बे टू गोवा में अरुणा ईरानी और संजोग में पद्मा खन्ना के साथ. अरुणा ने तो कई फिल्मों में नेगेटिव रोल से धाक जमाई थी. वहीं अभिमान में बिंदु और ईमान-धर्म और डॉन में हेलन के साथ भी अमिताभ बच्चन की केमिस्ट्री दिखाई गई थी. इतना ही नहीं, करियर में अमिताभ बच्चन ने कम फेमस एक्ट्रेसेज के साथ भी स्क्रीन शेयर की. जैसे सत्ते पर सत्ते में रंजीता, बंधे हाथ में कुमुद छुगानी से लेकर सुमिता सान्याल जैसी एक्ट्रेस.
Add News18 as
Preferred Source on Google

70 के दशक की हीरोइन पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ भी अमिताभ बच्चन ने चार्ली जैसी फिल्म में काम किया. फिर 60 और 70 के दशक में अमिताभ बच्चन की जोड़ी जिनके साथ खूब पसंद की गई वो थीं हेमा मालिनी और शर्मिला टैगोर. हेमा मालिनी और अमिताभ की पहली फिल्म ‘गहरी चाल’ में वह उनकी बहन के रोल में थीं. इसके बाद उन्होंने उनके साथ ‘कसौटी’, ‘नसीब’, ‘देश प्रेमी’, ‘सट्टे पे सत्ता’ और ‘नास्तिक’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. फिर बाद के दशक में दोनों ने वीर जारा से लेकर बागबान और बाबुल जैसी फिल्मों में भी स्क्रीन शेयर की.

इसी तरह शर्मिला के साथ उन्होंने चुपके चुपके, फरार, बेशर्म, देश प्रेमी से लेकर कई अन्य फिल्मों में काम किया. अमिताभ बच्चन की 1960 के दशक की हीरोइनों में मुमताज (बंधे हाथ), सायरा बानो (जमीर, हेरा फेरी) और तनुजा (प्यार की कहानी) भी शामिल हैं.

अब आते हैं 70 के दशक की हीरोइनों पर. जहां अमिताभ बच्चन ने कई टॉप हीरोइनों के साथ ब्लॉकबस्टर दी. एक नाम तो रेखा का है. जिनके साथ सबसे ज्यादा उनकी जोड़ी पसंद की गई. मगर एक्ट्रेस राखी वो नाम हैं जिनके साथ बिग बी ने कई हिट फिल्में दीं. राखी ने लावारिस और शक्ति जैसी फिल्मों में अमिताभ की मां का किरदार भी निभाया था. तो शान में भाभी का रोल प्ले किया था.

अमिताभ बच्चन 1970 के दशक में रेखा के अलावा जया बच्चन संग भी खूब काम किया तो जीनत अमान से लेकर परवीन बॉबी संग भी बिग बी की जोड़ी खूब पसंद की गई.

आगे चलकर नीतू सिंह, शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, मौसमी चटर्जी, योगिता बाली, डिंपल कपाड़िया, श्रीदेवी और जया प्रदा के साथ भी अमिताभ बच्चन ने कई फिल्में कीं और सब हिट रहीं.

80 के दशक में उन्होंने जया प्रदा के साथ शराबी, आखिरी रास्ता, इंद्रजीत और आज का अर्जुन जैसी फिल्मों में काम किया तो श्रीदेवी के साथ इंकलाब और खुदा गवाह में. वहीं डिंपल कपाड़िया, मीनाक्षी शेषाद्रि, माधवी, किमी काटेकर से लेकर रति अग्निहोत्री का नाम भी इस लिस्ट में आता है.

अमिताभ बच्चन ने 90 के दशक की सुपरहिट हीरोइनों के साथ भी रोमांस किया. रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी से लेकर मनीषा कोइराला का नाम इस लिस्ट में आता है. वहीं रानी मुखर्जी के साथ उन्होंने ब्लैक में स्क्रीन शेयर की थी जिसमें एक बोल्ड पैशनेट सीन भी था. 2000 की हीरोइनों में जिया खान का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने निशब्द में एक्टर के साथ काम किया था. रानी हो या जिया दोनों ही बिग बी से उम्र में आधी रही है.


