Virat Kohli: 30 नवम्बर, 2025 को झारखंड की राजधानी रांची में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया था। पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार 135 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में विराट ने 7 छक्के और 11 चौके मारे थे। रांची मैच में भारत को 17 रनों से जीत मिली थी।
रांची मैच में विराट कोहली ने अपने करियर का 52वां शतक बनाकर इतिहास रच दिया। इस मैच में विराट प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे, जो अपने आप में भी एक नया रिकॉर्ड बन चुका है। जी हां, विराट कोहली अपने करियर में अभी तक 70 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं। वैसे तो वनडे शतक के मामले में विराट सचिन तेंदुलकर से आगे निकल ही चुके हैं, लेकिन ऐसा लगता है अब उनका अलग निशान सचिन के प्लेयर ऑफ द मैच पर भी है।
विराट ने 70वां प्लेयर ऑफ द मैच जीता
विराट कोहली टीम इंडिया के लिए एक ऐसा नाम है, जिसे पूरी दुनिया में रन मशीन के नाम से जाने जाते हैं। जब वो आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल मैच के लिए ग्राउंड पर उतरते हैं, पूरा स्टेडियम गूंज उठता है, जैसे पहले सचिन तेंदुलकर के लिए होता था।
रांची वनडे मैच में विराट ने 135 रनों की शानदार पारी तो खेली ही, साथ में वो इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। विराट अपने क्रिकेट करियर में अभी तक 70 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं, जो इस मामले में दुनिया के दूसरे नंबर के खलड़ी है। प्लेयर ऑफ द मैच के मामले में अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही आगे हैं।
रांची वनडे मैच में विराट ने 135 रनों की शानदार पारी तो खेली ही, साथ में वो इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। विराट अपने क्रिकेट करियर में अभी तक 70 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं, जो इस मामले में दुनिया के दूसरे नंबर के खलड़ी है। प्लेयर ऑफ द मैच के मामले में अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही आगे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने 76 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता है
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 76 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। वही, विराट ने यही तक 70 का इस कारनामे को कर चुके हैं और वो अभी भारत के खेल रहे हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि आगामी 6-7 मैचों में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम करते हैं, तो सचिन यह रिकॉर्ड भी बहुत जल्द टूट सकता है।
अगले वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं विराट
वैसे तो विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है, लेकिन वो अभी वनडे खेल रहे हैं। कयास लगाया जा रहा है की साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं। ऐसे में अगर वो 2027 वर्ल्ड कप तक खेलते हैं, तो हो सकता है कि सचिन तेंदुलकर के 76 बार प्लेयर ऑफ द मैच का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।


