3 Bollywood Movies with Same Title : वैसे तो बॉलीवुड किसी भी फिल्म का टाइटल अनोखा होता है और दूसरा किसी भी फिल्म से मेल नहीं खाता है फिर भी इस इंडस्ट्री में कई ब्लॉकबस्टर-सुपरहिट फिल्मों का रीमेक बनाया गया. 42 साल पहले ऐसी ही एक मूवी आई थी जिसके नाम से तीन फिल्में बनाई जा चुकी हैं. एक बार इसका रीमेक बनाया गया. एक बार सेम टाइटल से अलग कहानी की फिल्म भी बनाई गई. मजेदार बात यह भी है कि पहली फिल्म भी साउथ का रीमेक थी. इस तरह से एक ही कहानी पर तीन फिल्में बनाई गईं. एक फिल्म साउथ की थी तो दो फिल्में हिंदी में बनाई गईं. हिंदी की पहली फिल्म जहां सुपरहिट रही वहीं, दूसरी रीमेक बुरी तरह से फ्लॉप रही. सेम टाइटल से बनी अलग कहानी की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी.
सेम टाइटल से फिल्में बनाने का चलन बॉलीवुड में बहुत पुराना है. 30 साल में एक सुपरहिट मूवी तीन बार सेम टाइटल से बन चुकी है. दो बार फिल्म की कहानी सेम थी. एक फिल्म की कहानी अलग थी लेकिन टाइटल सेम था. तीनों में से पहली फिल्म सुपरहिट रही लेकिन बाकी दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं. इस फिल्म का नाम है हिम्मतवाला जो कि 25 फरवरी 1983 को रिलीज हुई थी. हिम्मतवाला फिल्म ने जितेंद्र और श्रीदेवी की जोड़ी को पर्दे पर अलग पहचान दी. श्रीदेवी की यह पहली हिंदी फिल्म थी जिसने उन्हें बॉलीवुड में स्थापित किया. उन्हें एक नई पहचान दी. वो साउथ से हिंदी फिल्मों में आई थीं. 1979 में ‘सावन-भादों’ उनकी पहली फिल्म थी लेकिन यह मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी.

1983 की आइकॉनिक फिल्म हिम्मतवाला को लेकर के और भी कई दिलचस्प किस्से हैं. श्रीदेवी को यह फिल्म कैसे मिली, इसके पीछे का किस्सा भी और भी मजेदार है. रेखा-जीतेंद्र की बहुत अच्छी दोस्ती थी. रेखा एक्टर जितेंद्र को उनके असली नाम रवि कपूर के नाम से पुकारती हैं. उन्हें प्यार से ‘रविया’ बुलाती हैं. जीतेंद्र ने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि वो तमिल इंडस्ट्री की स्टार थीं. उनके साथ साउथ में कई फिल्में की थीं. रेखा ने मुझे छेड़ते हुए श्रीदेवी के साथ फिल्म बनाने के लिए कहा था. प्रोड्यूसर राघवेंद्र राव ने मेरे कहने पर श्रीदेवी को ले लिया. तेलुगू में हिम्मतवाला पिक्चर जयाप्रदा ने की थी.’

हिम्मतवाला फिल्म ने जीतेंद्र और श्रीदेवी दोनों की नैया पार लगा दी. दरअसल, 1982 में जीतेंद्र ने दीदार-ए-यार एक फिल्म प्रोड्यूस की थी. यह मूवी फ्लॉप हो गई थी. जीतेंद्र को बहुत बड़ा झटका लगा था. हिम्मतवाला मूवी ने दोनों का करियर संभाला. फिल्म ने इतिहास ही रच दिया. जीतेंद्र-श्रीदेवी की जोड़ी ऐसी बनी कि दोनों ने 10 से ज्यादा हिट फिल्में दीं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

1983 में आई ‘हिम्मतवाला’ के डायलॉग कादर खान ने लिखे थे. स्टोरी सत्यानंद की थी. तेलुगू में इसे ऊरुकी मोनागाडु के नाम से बनाया गया था जिसका अर्थ होता है : गांव का हीरो. म्यूजिक बप्पी लाहिरी का था. फिल्म का एक गाना ‘नैनों में सपना, सपना में सजना, सजना पे दिल आ गया…’ आज भी पॉप्युलर है. फिल्म ने उस जमाने में 11 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. यह 80 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है.

ऐसा लगता है कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा सेम टाइटल से फिल्में बनाने का रिकॉर्ड मिथुन चक्रवर्ती के नाम है. उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर के जीतेंद्र-धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्मों के सेम टाइटल से फिल्में बनाईं. यह अलग बात कि इन फिल्मों को देखने वाला दर्शक वर्ग छोटे शहरों का था. सभी फिल्में बहुत ही कम लागत में तैयार होती थीं. मिथुन चक्रवर्ती ने सेम टाइटल से सुपरहिट एक्शन फिल्मों में काम किया. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा सकीं.

1998 में मिथुन चक्रवर्ती ‘हिम्मतवाला’ नाम से बनी फिल्म में भी नजर आए थे. 12 दिसंबर 1998 को रिलीज हुई इस मूवी में मिथुन दा के अलावा, आयशा जुल्का, शक्ति कपूर, दीना पाठक और टीनू आनंद लीड रोल में थे. जयंत गिलतार फिल्म के डायरेक्टर थे. ए. कृष्णमूर्ति ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था. मिथुन चक्रवर्ती फिल्म के पोस्टर में साफ तौर पर मिथुन चक्रवर्ती को बंगाल का टाइगर करार दिया गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी.

तेलुगू में बनी ‘हिम्मतवाला’ में जहां जया प्रदा लीड रोल में थी, वहीं हिंदी में बनी ‘हिम्मतवाला’ में श्रीदेवी-जीतेंद्र की जोड़ी नजर आई थी. मजेदार बात यह है कि श्रीदेवी-जया प्रदा एकदूसरे की शक्ल देखना पसंद नहीं करती थीं. दोनों के बीच आजीवन अबोला रहा. 1998 में बनी हिम्मतवाला में मिथुन चक्रवर्ती हीरो थे. यह भी दिलचस्प है कि मिथुन और श्रीदेवी के बीच कभी अफेयर की चर्चा थी. मिथुन शादीशुदा थे. कहा जाता है कि श्रीदेवी उनसे शादी करना चाहती थीं. आगे चलकर 2 जून 1996 को श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की.

साल 2013 में जीतेंद्र-श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म ‘हिम्मतवाला’ का रीमेक बनाया गया. अजय देवगन-तमन्ना भाटिया लीड रोल में थे. इसके अलावा, परेश रावल, महेश मांजरेकर, अध्य्यन सुमन, जरीन वहाब और अनिल धवन भी नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औधें मुंह गिर गई. इस डिजास्टर फिल्म का डायरेक्शन साजिद खान ने किया था. उन्होंने फिल्म के रिलीज होने से पहले ही बड़बोलेपन में बड़े-बड़े दावे किए थे. साजिद खान ने कहा था कि यह फिल्म साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी. 68 करोड़ में बनकर तैयार हुई यह मूवी अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई थी. आईएमबीडी पर इसकी रेटिंग सिर्फ 1.7 है.


