Last Updated:December 01, 2025, 18:40 IST
बेंगलुरु में सर्दी ने हलचल मचा दिया है. अचानक से तापमान में बदलाव से बेंगुलुरुवासी सहम गए हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लोग कह रहे हैं कि हम मुफ्त में हिल स्टेशन का मजा ले रहे हैं. साथ ही कई यूजरों ने सर्दी में होने वाली अपनी परेशानी व्यक्त की. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 से 36 घंटे तक बेंगलुरु में हल्की बूंदाबादी और ठंड का मौसम बना रहेगा.
दरअसल, सर्दी में भी सामान्य तापमान वाले शहर में सोमवार की सुबह अचानक से तापमान में बदलाव आ गया. लोगों के लिए काफी नया था. दरअसल, साइक्लोन दितवाह की वजह बेंगलुरु का मौसम प्रभावित हुआ और आसमान बादलों से घिर आया, जैसे कि मानसून और सर्दी का मेल हो रहा हो. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 से 36 घंटे तक बेंगलुरु कभी भी हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही लगभग 78% की उच्च आर्द्रता और 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. बेंगलुरु में मौसम धीरे-धीरे सुधरने की उम्मीद है, आसमान साफ रहेगा और दोपहरें थोड़ी गर्म होंगी.
वैज्ञानिक क्या कह रहे हैं?
IMD के एक साइंटिस्ट ने बताया कि शहर में अभी कोल्ड-वेव जैसे हालात लगातार बादलों की वजह से हैं. साइंटिस्ट ने कहा, ‘ऐसा बादलों की वजह से है, जो आखिरकार दितवाह (साइक्लोन) के गुज़रने की वजह से है.’ यह भी बताया कि धूप की कमी से टेम्परेचर कम रह रहा है. उन्होंने बताया, ‘एक बार जब हमें इनसोलेशन (आने वाली सोलर रेडिएशन) मिलने लगेगी, तो टेम्परेचर में सुधार होने की संभावना है.’
सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने वीडियो में कहा, ‘हाय, मैं शिमला या हिमाचल प्रदेश में नहीं हूं. मैं यहाँ सिर्फ़ बेंगलुरु के कोरमंगला में हूं. और मैं अभी ठंड से मर रहा हूं. मैंने एक स्वेटर पहना है, उसके ऊपर एक स्वेटर, एक जैकेट, और फिर सिर के ऊपर एक हुडी, और मैं अभी भी ठंड से मर रहा हूं.’ एक यूजर ने अपने कमरे का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘हिल स्टेशन अपग्रेड हो कर इस महीने किराए के साथ मुफ्त मिला है.’
View this post on Instagram
https://platform.instagram.com/en_US/embeds.js


