असली नकली दोस्तों की ऐसे करें पहचान(How To identify fake or true friendship)-
सिर्फ अपने फायदे के समय याद करते हैं
सच्चा दोस्त आपको केवल उस वक्त नहीं याद करते जब उन्हें आपकी जरूरत हो, बल्कि हमेशा आपको अपनी दिल में बसा कर रखते हैं. लेकिन नकली दोस्तों को आपकी याद तभी आती है जब उन्हें आपकी जरूरत हो. जैसे काम, पैसे, मदद, सिफारिश या कोई पर्सनल फायदा. मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि ऐसे लोग भावनात्मक जुड़ाव नहीं रखते, लेकिन आपका इस्तेमाल करने में कभी पीछे नहीं रहते.
आपकी सफलता से ख़ुश नहीं होते
अगर आपकी छोटी-सी सफलता भी किसी की आंखों में जलन भर दे, तो समझ जाएं कि यह दोस्ती सिर्फ नाम की है. असली दोस्त आपके लिए सच में खुश होते हैं, लेकिन नकली दोस्त आपकी किसी भी अचीवमेंट को छोटा दिखाने की कोशिश करते हैं, जैसे कह देना, “अरे इसमें क्या खास है?” यह ईर्ष्या असली लाल झंडा है.
आपकी गलतियों को हथियार बनाते हैं
जहां सच्चे दोस्त गलतियों को प्यार से बता देते हैं, वहीं दिखावे वाले दोस्त आपकी कमियों को हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं. आपकी एक गलती उनके लिए मौका होती है आपको छोटा महसूस करवाने का. लेकिन जब उनसे गलती हो, तो वो सफाइयों के ढेर लगा देते हैं.
आपकी सीमाओं की इज्जत नहीं करते
सच्चा दोस्त आपकी पर्सनल स्पेस, आपका समय और आपकी प्रायोरिटीज को समझते हैं. लेकिन नकली दोस्त सिर्फ उम्मीदें रखते हैं, आपसे सबकुछ लेते हैं लेकिन बदले में कुछ नहीं देते. आपकी सीमाएं, आपका आराम उनकी नजर में कोई मायने नहीं रखते.
बातचीत में इंट्रेस्ट नहीं दिखाते
अगर कोई आपकी बातों पर सिर्फ औपचारिक “ह्म्म”, “ओके” जैसे जबाव दे, तो जान लें कि मामला गड़बड़ है. नकली दोस्त आपकी फीलिंग्स, स्ट्रगल्स और लाइफ को कम महत्व देते हैं. लेकिन जब बात उन पर आए, तो घंटों बोलने को तैयार रहते हैं.
आपकी गैरमौजूदगी में बुरा बोलना
एक सच्चा दोस्त आपकी पीठ पीछे भी आपकी इज्जत करता है. लेकिन नकली फ्रेंड्स आपके न होने पर आपका मज़ाक उड़ाते हैं, गलत बातें फैलाते हैं, और दूसरों के सामने आपकी छवि खराब करने की कोशिश करते हैं. अगर बार-बार आपको दूसरों से सुनने को मिले, “उसने तुम्हारे बारे में ये कहा”, तो अलर्ट हो जाएं.
मुश्किल समय में साथ छोड़ देते हैं
किसी भी रिश्ते की असली परीक्षा तब होती है जब आप मुश्किल में हों. सच्चा दोस्त आपके साथ खड़ा होता है, लेकिन नकली दोस्त उसी समय गायब हो जाते हैं. मनोवैज्ञानिक कहते हैं, अगर वो आपके बुरे समय में नहीं दिखते, तो वो कभी आपके थे ही नहीं.
इस तरह याद रखें कि दोस्ती खूबसूरत रिश्ता है, लेकिन तभी, जब वह दिल से हो. नकली दोस्त आपकी खुशियां, सम्मान और मानसिक शांति छीन लेते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप अपने जीवन में सिर्फ उन लोगों को जगह दें जो सच में आपकी परवाह करते हों. बाकी दिखावे वाली दोस्ती को जितना दूर रखें, उतनी ही आपकी जिंदगी हल्की और खुशहाल होगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


