Dharmendra village Dango Property: धर्मेंद्र की दिलदारी के वैसे तो आपने कई किस्से सुने होंगे. मगर एक किस्सा है उनकी पैतृक जमीन से जुड़ा. जहां उन्होंने करोड़ों की जमीन अपने चाचा के बच्चों के नाम कर दी थी. वो जमीन जहां उन्होंने बचपन के कई साल गुजारे थे.
धर्मेंद्र के बचपन के तीन साल डांगो गांव में ही बीते. जिस घर में उन्होंने समय बिताया आज वो घर करोड़ों रुपये का है. आज भी धर्मेंद्र का परिवार इस घर में रहता है और देख-रेख करता है. एक रिपोर्ट बताती है कि धर्मेंद्र के जब जिंदगी में आगे बढ़े तो उन्होंने इस घर की जिम्मेदारी अपने चाचा के बच्चों को सौंप दी.
गांव से आता था खाने पीने का सामान
धर्मेंद्र के पिता ने उन्हें इस घर की जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्होंने इस घर का ध्यान रखने के लिए कहा था. मगर जब धर्मेंद्र जिंदगी में आगे बढ़े तो उन्होंने यह जमीन अपने चाचा के पोतों को सौंप दी. ताकि वह घर का ख्याल रखें और अपने परिवार के साथ इस पैतृक घर में खुशहाल रह सकें. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट दावा करती है कि शुरुआत में तो एक्टर के परिवार वाले अक्सर फसल और काफी सामान उन्हें भेजा भी करते थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र के भतीजे बूटा सिंह ने बताया कि एक्टर ने उन्हें 2.50 एकड़ में फैली पैतृक जमीन सौंपी है. आज के समय में जहां लोग थोड़ी सी जमीन के पीछे लड़ बैठते हैं वहीं धर्मेंद्र ने अपने भतीजों को करोड़ों की कीमत वाली जमीन सौंप दीं. आज भी उनके भतीजे एक्टर का बहुत सम्मान करते हैं. वह लुधियाना के टेक्सटाइल मिल में काम करते हैं.
धर्मेंद्र ने कितने करोड़ की जमीन दे दी भतीजों को
बताया जाता है कि धर्मेंद्र की इस पैतृक घर और जमीन की कीमत आज के समय में करोड़ों में हैं. पूरी जमीन का हिसाब किताब लगाया जाए तो ये 5 करोड़ के करीब बैठती है. एक्टर ने जमीन की कीमत की परवाह किए बगैर अपने भतीजों को इसे कानूनी रूप से भी सौंप दीं.
भतीजों के नाम कर दिए जमीन के पेपर
साल 2013 में खुद एक फिल्म की शूटिंग के लिए धर्मेंद्र अपने गांव डांगो गए थे. घर पहुंचते ही पहले वह भावुक हो गए और उन्होंने जमीन की मिट्टी को माथे से लगा लिया. फिर दो साल बाद वह दोबारा डांगो गए और कानूनी रूप से पैतृक जमीन को भतीजों के नाम कर दी थी.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें


