नई दिल्ली. कॉमेडी के मामले में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का कोई जवाब नहीं है. उन्होंने कादर खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है. उनकी कॉमेडी से भरपूर मूवी कुली नं 1 साल 1995 में रिलीज हुई थी. इस मूवी ने सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया था. इस फिल्म का एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है जिसे देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा किस तरह अपने आपको अमीर बताकर कादर खान को बेवकूफ बना रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था. करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर, जॉनी लीवर और अन्य कई सितारे नजर आए थे. यह गोविंदा की हिट कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में शुमार है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।


