- कॉपी लिंक
जया बच्चन ने हाल ही में बरखा दत्ता को दिए इंटरव्यू में पैपराजी की आलोचना करते हुए विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि उनका मीडिया से अच्छा रिश्ता है, लेकिन पैपराजी से जीरो। साथ ही उन्होंने कहा कि वो गंदे और तंग कपड़े पहनकर हर किसी की फोटो खींचने वालों को मीडिया हिस्सा नहीं मानती हैं। जया बच्चन के इस बयान पर अब फिल्ममेकर अशोक पंडित भड़क गए हैं। उन्होंने जया बच्चन के रवैये को घमंड और ऊंच-नीच से भरा हुआ बताया है।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने जया बच्चन की आलोचना करते हुए लिखा है,

जया बच्चन जी का पैपराजी के खिलाफ यह बयान घमंडी और ऊंच-नीच दिखाने वाले रवैये की बू देता है। कुछ पैपराजी की आक्रामक कवरेज की आलोचना करना एक बात है, लेकिन पूरे पेशे को ही नीचा दिखाना, वह भी स्पष्ट रूप से क्लासिस्ट टिप्पणियों के साथ, हमारी फिल्म इंडस्ट्री के एक वरिष्ठ सदस्य और एक सांसद के लिए शोभा नहीं देता।


आगे अशोक पंडित ने लिखा है, वे मेहनती पेशेवर हैं, जो अपना काम कर रहे होते हैं, और अधिकतर मौकों पर उन्हें सितारों और उनकी पीआर टीमों द्वारा ही बुलाया जाता है। इसलिए यदि उन्हें पैपराजी कल्चर से इतनी आपत्ति है, तो बेहतर होगा कि इस गलत दिशा में जा रहे आक्रोश में पड़ने के बजाय पहले खुद के भीतर झांककर देखा जाए।
क्या था जया बच्चन का पूरा बयान?
जया बच्चन हाल ही में वी द वीमेन फेस्टिवल का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान बरखा दत्त ने उनसे पूछा था कि आपका मीडिया से कैसा रिश्ता है। जवाब में जया बच्चन ने कहा, ‘ये काफी अजीब है। मेरा मीडिया से रिश्ता बहुत अच्छा है, मैं मीडिया की देन हूं, लेकिन पैपराजी से मेरा रिश्ता जीरो है।’

आगे एग्रेसिव होकर जया बच्चन ने कहा, ‘क्या इन लोगों ने कोई ट्रेनिंग ली है, जो ये देश के लोगों को रीप्रेजेंट कर रहे हैं। क्या आप इन्हें मीडिया कहते हैं। मैं मीडिया से आती हूं, मेरे फादर एक जर्नलिस्ट थे। मैं उन लोगों का बहुत सम्मान करती हूं। लेकिन ये जो बाहर गंदे तंग कपड़े पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर, उन्हें लगता है कि उनके पास मोबाइल है, तो वो आपकी पिक्चर ले लेंगे, और कुछ भी कह देंगे, ये जिस तरह के कमेंट करते हैं, ये किस तरह के लोग हैं, कहां से आते हैं, किस तरह का एजुकेशन है, क्या बैकग्राउंड है। क्या ये हमें रिप्रेजेंट करेंगे।’

बातचीत में जया बच्चन ने ये भी कहा कि उनके स्टाफ मेंबर ने उनसे कहा था कि आप सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा नफरत किए जाने वाली महिला हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।


