7 Indian cricketers who turned Vegetarian: भारतीय क्रिकेट के वो स्टार जिन्होंने टीम में जगह बनाने के बाद नॉनवेज फूट से कर लिया तौबा, इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ईशांत शर्मा, शिखर धवन के साथ इस वक्त खेल रहे रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और विराट कोहली तक का नाम शामिल है.
भारतीय टीम से इस वक्त बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल को मांस, कबाब और बटर चिकन खाना बहुत पसंद था. धीरे धीरे उनका मन शाकाहारी खाने की तरफ शिफ्ट होता गया और फिटनेस के कारण उन्होंने 2020 में पूरी तरह से शाकाहारी बनने का फैसला किया.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भी कभी मांस खाना बहुत पसंद था लेकिन एक घटना ने उनका मन बदल दिया. एक बार बाजार में मुर्गियों के साथ हो रहे क्रूर व्यवहार को देखने के बाद वे बहुत प्रभावित हुए और शाकाहारी बनने का फैसला किया. अब वे पूरी तरह से शाकाहारी हैं.
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने 2018 में मांस खाना छोड़ दिया और पूरी तरह से शाकाहारी डाइट अपनाई. उन्होंने एक बार कहा था कि मांस खाने से उन्हें नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती थी. स्वस्थ रहने के लिए उन्होंने शाकाहारी जीवनशैली को चुना.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा जब टीम इंडिया में आए तो मांस खाते थे. भले ही उन्होंने बड़ी बड़ी पारियां खेली लेकिन फिटनेस को लेकर अक्सर ट्रोल किया जाता था. लगातार इस तरह से फिटनेस को लेकर आलोचना किए जाने के बाद उन्होंने अपनी डाइट बदल दी. अब वे पूरी तरह से शाकाहारी डाइट फॉलो करते हैं और सिर्फ अंडा खाते हैं.
भारतीय टीम के ऑस हार्दिक पंड्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कुछ साल पहले उन्होंने फिट रहने के लिए मांस खाना छोड़ दिया और अब पूरी तरह से शाकाहारी डाइट फॉलो करते हैं.

विराट कोहली को बचपन में बिरयानी बहुत पसंद थी, लेकिन 2018 में उन्होंने मांस खाना छोड़ दिया. इतना ही नहीं, स्वास्थ्य और पाचन संबंधी समस्याओं के कारण उन्होंने दूध, दही और घी जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन भी बंद कर दिया.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें


