अगर आपका गीजर पानी देर से गर्म कर रहा है, तो स्केलिंग, थर्मोस्टेट सेटिंग्स या बिजली की समस्या इसका कारण हो सकती है. डिटेल में जानें पानी ठीक से गरम न होने के कारण और तुरंत काम आने वाले समाधान.
सर्दियों के दिनों में अगर गीज़र पानी ठीक से और जल्दी गरम नहीं करता, तो यह काफी परेशान करने वाला हो सकता है. ठंड के मौसम में हम सबसे ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में गीज़र का स्लो होना बड़ी दिक्कत बन सकता है. लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है. कुछ आसान कदम अपनाकर आप इस समस्या को तुरंत ठीक कर सकते हैं.

आज हम जानेंगे कि अगर आपका गीज़र पानी ठीक से और समय पर गरम नहीं कर रहा है, तो इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.

गीज़र स्लो होने की सबसे बड़ी वजह-स्केलिंग. गीज़र के पानी को धीरे गरम करने की सबसे कॉमन वजह स्केलिंग होती है. Photo: Crompton.
Add News18 as
Preferred Source on Google

पानी में मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स धीरे-धीरे गीज़र की टंकी और हीटिंग एलिमेंट पर जमा हो जाते हैं. समय के साथ ये परत मोटी और कठोर हो जाती है. Photo: Crompton.

इससे दो समस्या होती हैं: हीटिंग एलिमेंट और पानी के बीच डायरेक्ट संपर्क कम हो जाता है. पानी गरम होने में ज्यादा समय लगता है. कई बार स्केलिंग इतनी ज्यादा हो जाती है कि हीटिंग एलिमेंट या टंकी को नुकसान तक पहुंच सकता है.

क्या करें? एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हर सर्दी शुरू होने से पहले गीज़र की सर्विसिंग करवाना जरूरी है. सर्विस में टंकी की डी-स्केलिंग और सभी पार्ट्स की सफाई की जाती है, जिससे गीज़र दोबारा पहले जैसी स्पीड से गर्म पानी देने लगता है और बिजली की भी बचत होती है. (Photo: Havells)

बिजली सप्लाई या थर्मोस्टेट की समस्या- गीज़र में तापमान को कंट्रोल करने के लिए थर्मोस्टेट लगा होता है. अगर पानी देर से गरम हो रहा है, तो सबसे पहले थर्मोस्टेट की सेटिंग चेक करनी चाहिए.

ये दो वजहें हो सकती हैं: पहला तापमान कम सेट होना- कई बार लोग तापमान कम सेट कर देते हैं, जिससे पानी गरम होने में ज्यादा समय लगता है.

दूसरा थर्मोस्टेट खराब होना- अगर सेटिंग सही होने के बावजूद पानी देर से गरम हो रहा है, तो यह इशारा है कि थर्मोस्टेट खराब हो चुका है. ऐसे में इसे बदलवाना ही सही उपाय है.


