आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. सोनम कपूर और धनुष के साथ बॉलीवुड को ‘रांझणा’ जैसी आइकॉनिक फिल्म देने वाले निर्देशक ने जब अपनी फिल्म का ट्रेलर और टीजर रिलीज किया तो दर्शक काफी उत्साहित थे. फिल्म की रिलीज के बाद ये उत्साह ठंडा पड़ते दिख रहा है. खैर चलिए आज आपको अच्छे खासे बजट में बनी इस फिल्म की स्टारकास्ट की फीस बताते हैं.
आनंद एल राय की ‘तेरे इश्क में’ से दर्शकों को रांझणा जैसी उम्मीद थी. दर्शकों को उम्मीद थी कि जब ये जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएगी तो कुंदन जैसा कोई जादू बिखरेगा और रांझणा जैसी कोई आइकॉनिक फिल्म क्रीएट होगी.

इस बार धनुष का साथ देने के लिए आनंद एल राय ने कृति सेनन पर भरोसा जताया और एक्ट्रेस इस भरोसे पर काफी हद तक खरा उतरीं. उन्होंने शानदार अभिनय से फिल्म में चार चांद लगा दिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के लिए कृति सेनन और धनुष की कमाई में जमीन आसमान का फर्क है.

धनुष फिल्म के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनुष ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए की मोटी फीस ली है.वह शंकर का किरदार निभा रहे हैं, जो एक ऐसा युवक है जिसका प्यार किसी सीमा को नहीं जानता. उसकी दुनिया मुक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मानसिक परेशानियों से जूझ रही है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

धनुष के साथ कृति सेनन ने मुक्ति का किरदार निभाया है. उनकी जर्नी अपने संघर्ष से जूझते हुए दर्दनाक यादों और डर से भरी है, जो उन्हें बार-बार पीछे खींचता है. खबरों के अनुसार, कृति सेनन ने इस रोल के लिए 5 करोड़ ही मिले है. कृति को फिल्म के लिए एक तिहाई फीस मिली है.

कास्ट में सुशील दहिया इंस्पेक्टर के रोल में और माहिर मोहिउद्दीन राणा के किरदार में नजर आए हैं.फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म दमदार अभिनय और ड्रामेटिक लव स्टोरी का वादा करती है.

‘तेरे इश्क में’ का बजट करीब 85 करोड़ रुपये है. पहले वीकेंड के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है और डबल डिजिट में कमाई कर रही है.

28 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 16 करोड़ रुपये की कमाई की. शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़कर 17 करोड़ रुपये हो गई. रविवार को आंकड़े और बढ़े और फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपये की कमाई की. तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई 51.75 करोड़ रुपये हो गई है.

हालांकि क्रिटिक्स के रिव्यू के अनुसार फिल्म उम्मीद पर खरे नहीं उतरी है. आनंद एल राय की ‘तेरे इश्क में’ को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है.


