Woman Marries Dead Lover: महाराष्ट्र के नांदेड़ से सामने आई यह दर्दनाक घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि हमारे समाज की सोच पर सीधा सवाल है. क्या 21वीं सदी में भी प्यार की कीमत मौत ही होगी? क्या जाति आज भी किसी की जिंदगी, सपनों और मोहब्बत से ज्यादा भारी पड़ती है? पढ़ें रिपोर्ट.
परिवार की आपत्ति सिर्फ एक बात पर थी उनकी जाति का फर्क.
20 साल के सक्षम टेटे और आंचल एक-दूसरे से करीब तीन साल से प्यार करते थे. दोनों की पहली मुलाकात आंचल के भाइयों के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे उनकी मुलाकातें बढ़ीं और रिश्ता इतना मजबूत हो गया कि दोनों ने शादी का फैसला भी ले लिया.
लेकिन आंचल के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. परिवार की आपत्ति सिर्फ एक बात पर थी उनकी जाति का फर्क. आंचल को लगातार घरवालों की तरफ से धमकियां मिलती रहीं, पर उसने रिश्ता नहीं छोड़ा.
जब परिवार को पता चला कि आंचल सक्षम से शादी करने वाली है, तो मामला अचानक हिंसक मोड़ ले गया. गुरुवार को आंचल के पिता और भाइयों ने सक्षम को रास्ते में रोककर बेरहमी से पीटा, फिर उसे गोली मार दी और उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया.