1. नीचे सूती कपड़ा और ऊपर स्टील की प्लेट रखें
-यह तरीका सबसे आसान और कारगर माना जाता है. जब भी आप गर्म रोटियां कैसरोल में रखें, तो सबसे पहले नीचे एक साफ सूती कपड़ा बिछाएं. यह कपड़ा अंदर बनने वाली हल्की भाप को सोख लेता है और कैसरोल में नमी जमा नहीं होने देता.
कैसरोल में रोटी रखने का तरीका
-कपड़ा बिछाने के बाद रोटियां रखें और ऊपर से एक छोटी स्टील की प्लेट रख दें. फिर कैसरोल का ढक्कन बंद करें.
-स्टील की प्लेट भाप को ऊपर आने से रोक देती है, और रोटियां लंबे समय तक सॉफ्ट रहती हैं, बिना गीली हुए.
2. रोटी थोड़ा ठंडी होने पर ही कैसरोल में रखें
-कई लोग रोटी पर घी लगाते ही उसे तुरंत कैसरोल में बंद कर देते हैं और यही सबसे बड़ी गलती है.
-रोटी पूरी तरह गर्म होने पर उसमें से सबसे ज्यादा भाप निकलती है.
-इसलिए रोटी सेकने के बाद घी लगाएं और कम से कम 1–2 मिनट उसे बाहर रखें.
-रोटी थोड़ी ठंडी होकर भाप छोड़ देगी और फिर कैसरोल में रखने पर गीली नहीं होगी.
-यह छोटा-सा कदम आपकी रोटियों को खराब होने से बचा सकता है.
3. गर्म रोटियां कभी भी एल्युमिनियम फॉयल में न रखें बटर पेपर का इस्तेमाल करें
-बहुत से लोग कैसरोल में रखने से पहले रोटी को एल्युमिनियम फॉयल में लपेट देते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है, क्योंकि फॉयल भाप को बाहर निकलने नहीं देता, जिससे रोटी तुरंत गीली हो जाती है.
-इसकी जगह बटर पेपर का इस्तेमाल करें.
-बटर पेपर रोटी की भाप को कंट्रोल करता है और नमी को रोटी तक पहुंचने नहीं देता.
-इससे रोटी ना ज्यादा सूखेगी और ना ही गीली होगी.
-यह तरीका खासकर तब काम आता है जब आपको रोटियां पैक करके बाहर ले जानी हों.

कैसरोल में रोटी रखने का तरीका
4. कैसरोल का ढक्कन तुरंत पूरी तरह बंद न करें
-यह ट्रिक बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन रोटियों को फ्रेश रखने में इसका बड़ा रोल है.
-जब आप गर्म रोटी कैसरोल में रखें, तो उसका ढक्कन तुरंत पूरी तरह बंद ना करें.
-ऐसा करने पर भाप फंस जाती है और रोटियां नमी पाकर चिपचिपी हो जाती हैं.
-इसकी जगह ढक्कन को थोड़ा-सा खुला छोड़ दें ताकि भाप बाहर निकल सके.
-लगभग 3–4 मिनट बाद जब अंदर भाप ना बचे, तब ढक्कन पूरी तरह बंद कर दें.
-यह तरीका रोटियों को घंटों तक उसी टेक्सचर में रखता है जैसी वो गर्म तवे से उतरी थीं.
5. मोटा कैसरोल इस्तेमाल करें
-अगर आपका कैसरोल बहुत पतला है, तो उसमें भाप ज्यादा जमा होती है और तापमान भी ठीक से नहीं बने रहता.
-एक अच्छा, मोटा और क्वालिटी वाला कैसरोल रोटियों को लंबे समय तक गर्म और सॉफ्ट रखता है.
-अगर आप रोज़ रोटियां स्टोर करती हैं, तो थोड़ा बेहतर कैसरोल लेना हमेशा फायदेमंद रहेगा.
6. रोटी को हल्का-सा फूला हुआ सेकें
-जब रोटी फूलकर सेकती है तो उसमें नमी कम होती है और वह जल्दी गीली नहीं होती.
-इसलिए कोशिश करें कि रोटी को अच्छे से सेकें.
-हल्की कच्ची रोटी कैसरोल में जाकर तुरंत भाप छोड़ती है, जिससे वो गीली हो जाती है.


