रांची के मार्केट में इन दिनों झालर ब्लाउज का क्रेज दिख रहा है. इसकी खासियत यह है कि सस्ती साड़ी को भी जबरदस्त लुक देता है. यह ब्लैक, व्हाइट, मेहंदी कलर, येलो, पर्पल और पिंक जैसे आकर्षक रंगों उपलब्ध है. इसकी कीमत भी कोई खास नहीं है.
रांची में यह ट्रेंडी ब्लाउज खास तौर पर अपर बाजार के कुछ चुनिंदा स्टोरों पर ही उपलब्ध है. इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को शास्त्री मार्केट या अपर बाजार की रंगरेज गली जाना होगा. इन स्टोर्स के बाहर भी इन ब्लाउजों की खूबसूरती और चमक ऐसी होती है कि ग्राहक इसे एक बार देखे बिना रह नहीं पाते.
ब्लाउज से बदल जाता है लुक
इस ब्लाउज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपके पूरे पहनावे को एक रॉयल और ग्लैमरस गेटअप देता है. इसमें खासकर गोल्डन और सिल्वर रंग सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. इसे पहनने का तरीका भी अनोखा है. यह कोट की तरह गले में डाला जाता है, जिससे गर्दन के चारों तरफ चमकदार लड़ियां लटकती रहती हैं. स्टोर संचालक आफरीन बताती हैं कि यह ब्लाउज सस्ती साड़ी को भी महंगा लुक देने की क्षमता रखता है. आफरीन के अनुसार, “अगर आपकी साड़ी सिर्फ ₹500 की है और आपने यह ब्लाउज पहन लिया, तो आपका पूरा गेटअप और लुक ही बदल जाएगा.” यही कारण है कि यह डिजाइन लड़कियों के बीच इतनी लोकप्रिय हो रही है कि इस वेडिंग सीजन में कई स्टोर्स पर यह आउट ऑफ स्टॉक भी हो गया था.
कीमत महज 500 रुपये से शुरू
कलर ऑप्शन की बात करें तो ग्राहकों को रंग को लेकर परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. हालांकि गोल्डन और सिल्वर की डिमांड सबसे ज्यादा है, लेकिन यहां ब्लैक (संगीत नाइट के लिए परफेक्ट), व्हाइट, मेहंदी कलर, येलो, पर्पल और पिंक जैसे विभिन्न रंग उपलब्ध हैं. ग्राहकों की वेडिंग ओकेशन की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ये रंग उपलब्ध कराए गए हैं. इसकी कीमत भी ग्राहकों के बजट में है. जो ₹500 से शुरू होकर ₹5000 तक जाती है. जिससे यह आम लोगों के लिए भी एक्सेसिबल (सुलभ) है. इस झालर ब्लाउज ने पारंपरिक और आधुनिक फैशन का एक बेहतरीन मिश्रण पेश किया है. जिससे यह वर्तमान वेडिंग सीजन का एक ‘मस्ट हैव’ आइटम बन गया है.
About the Author
मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.


