- कॉपी लिंक
रांची में खेले गए पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच में 135 रन की शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली ने मुकाबले के बाद कहा कि वह आगे भी केवल एक ही फॉर्मेट पर फोकस करेंगे।
कोहली पहले ही टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की 0-2 से हार के बाद उनके टेस्ट में वापसी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन रांची में पहले वनडे में 135 रन की पारी खेलने के बाद कोहली ने साफ कर दिया कि वे सिर्फ वनडे फॉर्मेट पर ही ध्यान देंगे। वे इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।
कोहली बोले-मेरी तैयारी अब पूरी तरह मानसिक मैच के बाद विराट ने कहा,’मेरी सारी तैयारी मेंटल होती है। जब तक शरीर की स्थिति अच्छी है और मैं मानसिक तौर पर शार्प हूं, तब तक मैं खुद को सही स्थिति में महसूस करता हूं। मैच से पहले एक दिन का ब्रेक लेता हूं। मैं 37 साल का हो चुका हूं और रिकवरी के लिए समय चाहिए।’ उन्होंने कहा,’मैं जानता हूं कि मैं आराम कर सकता हूं और फिर खेल सकता हूं। 300 से ज्यादा वनडे खेल चुका हूं। अगर आप गेम के टच में हैं और नेट्स पर एक–दो घंटे बल्लेबाजी कर पा रहे हैं, तो आप जानते हैं कि आप सही जगह खड़े हैं।’

उन्होंने कहा-अपने खेल का लुत्फ लेना चाहता था कोहली ने रांची की पारी पर कहा,’20-25 ओवर तक पिच शानदार थी, फिर धीमी हो गई। मैं गेंद के मुताबिक खेलना चाहता था और अपने खेल का लुत्फ लेना चाहता था।’

बैटिंग कोच बोले-विराट के भविष्य पर कोई सवाल नहीं टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा कि विराट कोहली की फिटनेस और फॉर्म देखकर उनके भविष्य पर सवाल उठाने की कोई जरूरत नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोटक ने कहा,यह शानदार पारी थी। उन्होंने जिम्मेदारी ली और बेहतरीन बल्लेबाजी की। उनकी फिटनेस और फॉर्म दोनों शानदार हैं। 2027 वर्ल्ड कप को लेकर कोई सवाल ही नहीं उठता।
उन्होंने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट भविष्य की चर्चा के बजाय वर्तमान पर फोकस कर रहा है और रोहित–विराट दोनों मैदान पर अनुभव साझा कर युवा खिलाड़ियों को गाइड कर रहे हैं।
भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। विराट कोहली (135 रन) की शानदार शतकीय पारी के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा (3 विकेट) और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी ने भारत की जीत सुनिश्चित की।
कोहली ने 120 गेंदों की पारी में 11 चौके और 7 छक्के जड़े और दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा (57 रन, 51 गेंद) के साथ 136 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर की मजबूत नींव दी। जेएससीए स्टेडियम की बल्लेबाज़ी-अनुकूल पिच पर भारत ने 8 विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंदों में 60 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि रविंद्र जडेजा ने अंत में तेजी से 20 गेंदों में 32 रन जोड़कर स्कोर को प्रतिस्पर्धी बनाने में अहम भूमिका निभाई।
____________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
रांची में रोहित-कोहली के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड:हिटमैन सबसे ज्यादा वनडे सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी, विराट ने 52वां शतक लगाया; टॉप रिकॉर्ड्स

रांची वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया। मुकाबले में भारत के 2 दिग्गज बैटर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। रोहित सबसे ज्यादा वनडे सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बने, वहीं कोहली किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए। पूरी खबर


