झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए) स्टेडियम, रांची में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई. इस हाई-स्कोरिंग मैच में कुलदीप ने 4 विकेट लेकर 68 रन दिए. उन्होंने टोनी डी जोर्जी को 39 रन पर आउट किया. इसके बाद उन्होंने मार्को यानसेन और मैथ्यू ब्रीट्ज़के को तीन गेंदों के अंदर पवेलियन भेजा. इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 68 गेंदों में 97 रन की बड़ी साझेदारी की थी. 30 साल के कुलदीप ने यानसेन को 39 गेंदों में 70 रन की तेजतर्रार पारी के बाद आउट किया. इसके तुरंत बाद उन्होंने मैथ्यू ब्रीट्ज़के को 80 गेंदों में 72 रन पर चलता किया.
It’s Kuldeep Yadav again 🤷♂️
A nicely bowled wrong’un as he completes his spell with figures of 4/68 👏
KL Rahul with the catch 🙌


