Tere Ishk Mein box office collection day 3: रोमांटिक ड्रामा फिल्म तेरे इश्क में का पिछले तीन दिनों से बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार है. फर्स्ट वीकेंड पर फिल्म ने भारत में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. दिलचस्प बात है कि रिलीज के दिन से ‘तेरे इश्क में’ डबल डिजिट में बिजनेस कर रही है और रविवार को इस मूवी ने काजोल की मां का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 18.75 करोड़ रुपये की कमाई की. यह अर्ली एस्टीमेट है, ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें थोड़ा-बहुत उछाल देखने को मिल सकता है. हालांकि, यह शनिवार के कलेक्शन 17 करोड़ से थोड़ा बेहतर है. फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 51.75 करोड़ रुपये हो चुकी है.
‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
- पहला दिन- 16 करोड़
- दूसरा दिन – 17 करोड़
- तीसरा दिन- 18.75 करोड़
- टोटल – 51.75 करोड़
काजोल की ‘मां’ का तोड़ दिया रिकॉर्ड
धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ ने भारत में ना सिर्फ 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, बल्कि अब काजोल की हॉरर मूवी मां को भी पछाड़ दिया है, जिसने 36.08 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरी तरफ, तृप्ति डिमरी औ सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन 22.45 करोड़ को भी पीछे छोड़ दिया है.
‘तेरे इश्क में’ फिल्म की कहानी
‘तेरे इश्क में’ मुक्ति (कृति) और शंकर (धनुष) की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कॉलेज में मुलाकात से शुरू होती है. फिल्म में बड़ा मोड़ तब आता है, जब मुक्ति उसे छोड़कर किसी और के साथ चली जाती है और शंकर एक आर्मी पायलट बन जाता है. फिल्म में धनुष और कृति सेनन की परफॉर्मेंस की खूब सराहना की गई.
एआर रहमान ने फिल्म को दिया म्यूजिक
बताते चलें कि इस फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया है. इससे पहले वह धनुष के साथ ‘अतरंगी रे’ और ‘रांझणा’ जैसी मूवीज बना चुके हैं. ‘तेरे इश्क में’ टी-सीरीज और कलर येलो प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है. इसे आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है और इसके गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं.
About the Author

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें


