जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को शादी न करने की सलाह भी दी है. उन्होंने साफ किया कि वे खुद अब इतनी उम्र में युवा महिलाओं को बच्चों की परवरिश को लेकर सलाह नहीं देना चाहतीं, क्योंकि आज के समय के बच्चे बहुत स्मार्ट हैं.
बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे चाहेंगी कि नव्या उनकी तरह करियर छोड़ शादी करें, तो उनका जवाब था, “मैं नहीं चाहती कि नव्या शादी करे.” जय बच्चन ने शादी को ‘दिल्ली का लड्डू’ कहा, जो खाते ही परेशानी में डालता है, लेकिन न खाने पर पछतावा होता है.
पहले शादी करना मजबूरी थी!
जया बच्चन ने बताया कि पहले के समय में महिलाओं को आज जैसी आजादी नहीं थी. लेकिन आज की पीढ़ी इन सब से ऊपर उठकर सोचती है. उनके लिए उनका मेंटल और इमोशनल वेल बीइंग ज्यादा जरूरी है.
आकर्षण रिश्ते को टिकाऊ बनाता है
मिस बच्चन का कहना है कि आज के युवा फिजिकल अट्रैक्शन को भी इंपॉर्टेंस देते हैं, जो कि अच्छी बात है. क्योंकि ये लंबे समय तक प्यार को टिकाऊ बनाता है.
क्या शादी करना अव्यवहारिक बन चुका है?
जया बच्चन का शादी को लेकर बयान बहुत ही निजी है. क्योंकि शादी न तो पहले अव्यवहारिक था न अब है और न ही आने वाले समय में होगा. शादी का कॉन्सेप्ट केवल दो लोगों उनके बीच के प्यार के रिश्ते की जिम्मेदारी का एहसास दिलाने के लिए बनाया गया था. हालांकि कई पीढ़ियों और विचारधारा के कारण शादी एक जंजीर जरूर लगने लगी है. लेकिन कभी से शादी का मतलब दो लोगों को जबरदस्ती एक-दूसरे के साथ अनहेल्दी रिश्ते में बंधे रहने के लिए नहीं बनाया गया था. इसलिए अपनी आने वाली पीढ़ी को शादी का सही मतलब समझाना जरूरी है, न कि उनके दिल में इसके खिलाफ नफरत पैदा करना.
About the Author

शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर News18 Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें


