- कॉपी लिंक
बसों की टक्कर सिवगंगा जिले के तिरुपत्तूर के पास हुई।
तमिलनाडु के सिवगंगा जिले के तिरुपत्तूर के पास दो बसों के रविवार दोपहर आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा घायल हैं। मरने वालों में 8 महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिवगंगा एसपी शिवा प्रसाद के मुताबिक घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।
घटना के जो फोटो-वीडियो सामने आए हैं उनमें नजर आ रहा है कि स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों की आमने-सामने से टक्कर हुई है। दोनों बसों की ड्राइवर साइड टकराई हैं। टक्कर के कारण बसों का मलबा सड़क पर फैला हुआ है। लोगों की लाशों सीटों में फंसी हुई हैं।
कुछ लोग शवों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। बस के कांच तोड़कर अन्य यात्रियों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। तस्वीरों में मृतक बच्चे भी नजर आ रहे हैं, उनके शव सीटों में फंस गए थे। जिन लोगों के परिवार के सदस्यों की घटना में मौत हुई वे रोते नजर आ रहे हैं।
घटना की 5 तस्वीरें…

बसों की आमने-सामने से टक्कर हुई। इसके बाद सड़क पर मलबा फेल गया। चीख-पुकार मची।

हादसे के तुरंत बाद ही लोगों ने बसों में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया।

तस्वीर में नजर आ रहा है कि एक बच्ची का शव सीटों के बीच में फंसा है।

इस तस्वीर में महिला यात्री क्षतिग्रस्त बस की टूटी विंडशील्ड से बाहर आती हुई।


