
डिनो मोरिया ने पिंकविला से बात करते हुए बताया कि शाहरुख खान की ‘देवदास’ भी 2002 में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘राज’ ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बनी. उन्होंने कहा, ‘वो फिल्म बहुत बड़ी हिट थी. अगर उस साल देखें, तो वह भी रिलीज हुई थी. शाहरुख और संजय लीला भंसाली की की देवदास. लेकिन अगर हम आंकड़ों को देखें, तो हमने अपनी फिल्म में कितना खर्च किया और कितना पैसा कमाया और देवदास, हमारी फिल्म उस साल की सबसे बड़ी और ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.’
फिल्म को मिले सिर्फ दो ही अवॉर्ड
उन्होंने आगे कहा, ‘हमें दो ही अवॉर्ड मिले और गाने के लिए कुछ भी नहीं. उस फिल्म के गाने सबसे मशहूर हैं और आज भी लोग सुनते हैं लेकिन गानों को कोई अवॉर्ड नहीं मिला. जो भी कसमें, आपके प्यार में जैसे गानों को एक भी अवार्ड नहीं मिला. हमें नई जोड़ी का अवार्ड मिला, बिपाशा और मुझे बेस्ट डेब्यू वगैरह का अवॉर्ड मिला, लेकिन राज के गानों को कोई अवार्ड नहीं मिला.’
राज फिल्म ने लागत से 7 गुना ज्यादा की थी कमाई.
ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बनी राज
डिनो मोरिया ने बताया कि कि संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ एक बड़ी फिल्म थी, जिसमें शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय थे, लेकिन अगर आप कमाई और खर्चे को देखें, तो ‘राज’ वास्तव में एक बहुत ही प्रॉफिटेबल फिल्म साबित हुई थी.
साल 2002 में रिलीज हुई थी फिल्म
बिपाशा बसु और डिनो मोरिया की ‘राज’ साल 2002 में रिलीज हुई एक हॉरर फिल्म थी, जिसका डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया था. इसमें डिनो-बिपाशा ने आदित्य और संजना नाम के एक कपल का किरदार निभाया है, जो अपने रिश्ते को ठीक के लिए ऊटी जाते हैं. लेकिन चीजें तब डरावनी हो जाती हैं जब उन्हें पता चलता है कि उनका नया घर हॉन्टेड है. इस फिल्म में मलीनी शर्मा भी नजर आई थीं.
7 गुना कमाई कर कहलाई ब्लॉकबस्टर
बताते चलें कि ‘राज’ 5 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हो गई थी. इसने दुनिया भर में 35.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिससे यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता साबित हुई. कम बजट के बावजूद शानदार कमाई ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया और यह उस साल की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन गई थी.

बजट से तीन गुना कमाई कर हिट हुई थी ‘देवदास’
‘राज’ ने ‘देवदास’ से ज्यादा कमाया मुनाफा
दूसरी तरफ, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ‘देवदास’ 30 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी. इसने दुनियाभर में 90.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह फिल्म ने सिर्फ 3 गुना ही मुनाफा कमाया था, जो ‘राज’ कई गुना कम है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ‘देवदास’ हिट साबित हुई थी, जबकि राज ब्लॉकबस्टर रही.