अमिताभ बच्चन 83 साल के हो चुके हैं. इस उम्र में भी स्क्रीन पर एक्टिव दिखते हैं. अपनी पुरानी एनर्जी और जज्बे के साथ ‘केबीसी 17’ की होस्टिंग कर रहे हैं. फिल्मों में काम कर रहे हैं. विज्ञापन के लिए शूट कर रहे हैं. लेकिन अब उन उम्र उनका साथ नहीं दे पा रही है.
अमिताभ बच्चन ‘केबीसी 17’ को होस्ट करने के साथ-साथ फिल्मों के लिए भी काम कर रहे हैं. उनकी खई फिल्में आने वाली हैं. इन सबके बीच अमिताभ बने बताया कि उनका शरीर और दिमाग रूटीन कामों के लिए तैयार नहीं हो पा रहा है. लेकिन वह लगातार काम कर रहे हैं. (फोटो साभारः अमिताभ बच्चन ब्लॉग)

अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स और फेसबुक पोस्ट के जरिए दुख और जीवन के बारे में बात की है. साथ ही अपने ब्लॉग में अपने शरीर के काम नहीं कर पाने के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने केबीसी टीम के साथ डिनर की बात भी कही. (फोटो साभारः अमिताभ बच्चन ब्लॉग)

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “पिछले दिनों की यादें और भावनाएं अब भी मन में बसी हुई हैं और शरीर व दिमाग काम की रोजमर्रा की दिनचर्या के लिए तैयार नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन लोग कहते हैं कि ‘शो चलता रहना चाहिए’.” (फोटो साभारः अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
Add News18 as
Preferred Source on Google

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “जिसने भी यह कहा होगा, उसने शायद अच्छा सोचकर और सकारात्मकता के साथ कहा होगा, लेकिन जो लोग दुख झेलते हैं, वे उस उदासी का बोझ उठाते हैं जो अब भी पूरी तरह से दूर नहीं हुई है.” (फोटो साभारः अमिताभ बच्चन ब्लॉग)

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “केबीसी की टीम ने दिन का काम खत्म होने के बाद मुझे अपने साथ डिनर पर ले गई. एक अच्छा सा साउथ इंडियन रेस्टोरेंट था. स्वादिष्ट खाना और अच्छी संगत थी, लेकिन दिल अब भी दुखी है. और ज्यादा इसलिए क्योंकि वहां किसी को भी पता नहीं था कि वह बाबूजी की जयंती थी.” (फोटो साभारः अमिताभ बच्चन ब्लॉग)

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के आखिरी में लिखा, “हर किसी की अपनी-अपनी दुनिया है.” इसके अलावा उन्होंने अपने फेसबुक लोगों के सुखी होने की कामना की है. उन्होंने लिखा, “दुख बीते, सुख आये, बस यही कामना.” (फोटो साभारः अमिताभ बच्चन फेसबुक)

अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा,”कुछ क्षण, जीवन के जीना.” अमिताभ के इस पोस्ट को लोग धर्मेंद्र से जोड़कर भी देख रहे हैं. धर्मेंद्र के निधन से अमिताभ बहुत आहत हुए हैं. ‘शोले’ के बाद से दोनों की दोस्ती और भी गहरी हो गई थी. (फोटो साभारः अमिताभ बच्चन एक्स)

अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट गए थे. इस दौरान उनकी आंखे नम दिखी थीं. अमिताभ ने धर्मेंद्र को भावुक श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने, धर्मेंद्र को लीजेंड बताया. इंडस्ट्री का युग खत्म हो गया.


