आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पर जिस तरह आप यूट्यूब पर कुछ पैसे देकर देख रहे थे, ठीक उसी प्रकार आप अब पंकज त्रिपाठी की इस वेब सीरीज को भी देख सकते हैं. यूट्यूब पर पहला और दूसरा एपिसोड आप फ्री में देख सकते हैं, लेकिन उसके आगे के एपिसोड के लिए आपको कुछ पैसे पे करने होंगे. इस सीरीज में टोटल 8 एपिसोड हैं. इस सीरीज में मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, गुलशन देवैया, कावेरी सेठ और गिरिजा ओक गोडबोले आपका दिल जीत लेंगे.
कहानी की शुरुआत बाप-बेटे की लड़ाई से होती है. लड़ाई की वजह बेटे का अलग घर खरीदने को लेकर हाती, जिससे मनोज खुश नहीं है. वहीं, बहुत मेहनत करने के बाद भी गुलशन का उसके ऑफिस में प्रमोशन नहीं होता है. वहीं, उसकी पत्नी परिवार की देख रेख के चक्कर में अपना मनचाहा नौकरी भी छोड़ी हुई है. इस फैमिली में मनोज की बेटी भी है, जो शादीशुदा होते हुए भी अपने पिता के घर में रह रही है क्योंकि वो अपनी शादी से खुश नहीं है और अब अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाने में उनकी मदद कर रही है.
घर के खराब माहौल का असर गुलशन की छोटी बेटी पर पड़ता है और उसे एंग्जाइटी अटैक आने लगते हैं. तभी पूरे परिवार को स्कूल बुलाया जाता है और फिर कुछ ऐसा होता है कि पूरे परिवार को मेंटल थैरेपी सेशन जॉइन करने की सलाह दी जाती है, उसके बाद क्या होता है यह जानने के लिए आपको पूरी सीरीज देखनी होगी. कमियां की बात की जाए तो सीरीज थोड़ी स्लो है. मेकर्स अगर इसे 6 एपिसोड में ही समेट देते तो शायद कहानी अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ती रहती. इसलिए बीच के कुछ एपिसोड में आप बोर भी हो सकते हैं.
एक्टिंग की बात की जाए तो मनोज पाहवा की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. उन्होंने जिस तरह का किरदार निभाया है वो देखने लायक है. वहीं सीमा पाहवा, गुलशन देवैया और गिरिजा ओक ने भी अपना बेस्ट दिया है. कुल मिलाकर देखा जाए तो आप अपने पूरे परिवार के साथ इस सीरीज को देख सकते हैं. मेरी ओर से इस वेब सीरीज को 5 में से 3 स्टार.


