
Prayagraj News: प्रयागराज में डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें शुरू होंगी, जो लखनऊ के बाद उत्तर प्रदेश का दूसरा शहर बनेगा. ये बसें पर्यावरण के अनुकूल हैं और दो प्रमुख रूट्स पर चलेंगी. इनसे यात्रियों को आरामदायक सफर मिल…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- प्रयागराज में डबल डेकर ई-बसें शुरू होंगी.
- ये बसें एयरपोर्ट से सिविल लाइंस तक चलेंगी.
- पर्यावरण के अनुकूल और आरामदायक सफर मिलेगा.
प्रयागराज: अब प्रयागराज भी बन जाएगा उत्तर प्रदेश का दूसरा ऐसा शहर, जहां डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ेंगी. राजधानी लखनऊ के बाद यह बड़ा कदम पर्यावरण के अनुकूल ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया है. इन अत्याधुनिक ई-बसों का संचालन पहले महाकुंभ के दौरान शुरू किया जाना था, लेकिन रूट निर्धारण और अंडर ब्रिज की कम ऊंचाई के चलते इसे रोक दिया गया था.
इन रूट्स पर चलेंगी डबल डेकर ई-बसे
प्रयागराज में फिलहाल दो प्रमुख रूट्स तय किए गए हैं, जहां ये ई-बसे चलाई जाएंगी. जिनमें पहला प्रयागराज एयरपोर्ट से सिविल लाइंस बस स्टैंड तक जबकि दूसरा रूट गोविंदपुर से छिवकी रेलवे स्टेशन तक होगा.
दरअसल, पहले योजना थी कि ये बसे रेलवे स्टेशन तक चलाई जाएंगी, लेकिन वहां जगह की कमी और भारी ट्रैफिक के कारण रूट में बदलाव किया गया. नए रूट्स को यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है.
क्या होगा खास
इन डबल डेकर ई-बसों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बसें हैं, जो प्रदूषण को कम करने में मदद करेंगी. इनका दो मंजिला डिज़ाइन ज्यादा यात्रियों को ले जाने की क्षमता रखता है. ये बसे प्रमुख शिक्षण संस्थानों, हॉस्टलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को आपस में जोड़ेंगी, जिससे छात्रों और आम यात्रियों को आने-जाने में आसानी होगी. इनके अंदर अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी, जो यात्रियों को एक आरामदायक और बेहतर यात्रा अनुभव देंगी.
इन वजहों से हुई थी देरी
महाकुंभ के दौरान ही इन बसों का संचालन शुरू किया जाना था, लेकिन रूट निर्धारण में परेशानी आई. कई जगहों पर रेल अंडर ब्रिज की ऊंचाई कम होने से बसों की आवाजाही संभव नहीं थी. यही कारण है कि ये दोनों डबल डेकर ई-बसे पिछले दो महीने से राजापुर स्थित रोडवेज वर्कशॉप में खड़ी थीं. बाद में रोडवेज विभाग ने मार्गों का सर्वे किया और फिर गोविंदपुर से छिवकी स्टेशन और एयरपोर्ट से सिविल लाइंस तक का नया रूट तय किया गया.
यात्रियों को मिलेगा फायदा
डबल डेकर ई-बसों की शुरुआत से न केवल शहर की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था और बेहतर होगी, बल्कि यात्रियों को भी ज्यादा सुविधा और कम प्रदूषण वाला सफर मिलेगा. खासतौर पर उन लोगों को राहत मिलेगी जो रोजाना इन रूट्स पर सफर करते हैं.