ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जोडी हेडन ने कैनबरा के ‘द लॉज’ में शादी की, जो देश में पद पर रहते हुए किसी PM की पहली शादी है. समारोह में परिवार और करीबी नेता शामिल हुए. दोनों 2020 में मिले थे और 2024 में सगाई हुई थी.
दोनों ने क्या पहन रखा था?
दुल्हन जोडी ने सफेद, लॉन्ग-स्लीव गाउन पहना जिसे सिडनी के डिजाइनर ‘रोमांस वास बॉर्न’ ने तैयार किया था. वह अपने माता-पिता बिल और पॉलिन हेडन के साथ वेन्यू में दाखिल हुईं. बैकग्राउंड में बेन फोल्ड्स का रोमांटिक गीत ‘द लकियस्ट’ बज रहा था. दूल्हे अल्बनीज ने एमजे बेल का क्लासिक ब्लैक सूट पहना. शादी की कसमें खाने के बाद दोनों मुस्कुराते हुए से बाहर निकले. माहौल पूरी तरह फिल्मों जैसा था.
कौन-कौन पहुंचा शादी में?
समारोह में अल्बानीज के करीबी साथी मौजूद रहे, जिनमें ट्रेजरर जिम चाल्मर्स, हेल्थ मंत्री मार्क बटलर, विदेश मंत्री पेनी वोंग और फाइनेंस मंत्री केटी गैलाघर शामिल थे. दोनों परिवारों के लोग भी मौजूद थे. गवाह के तौर पर जोडी के भाई पैट्रिक हेडन और अल्बानीज की कजिन हेलेन गोल्डन मौजूद रहीं. मेहमानों को एक स्पेशल बीयर परोसी गई जिसकी कैन खास तौर पर इस शादी के लिए बनाई गई थी.
About the Author

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें


