Ayyappa Devotees Black Dress: दक्षिण भारत में भगवान अय्यप्पा के भक्त सबरीमाला यात्रा से पहले 41 दिनों तक काले कपड़े पहनते हैं, नंगे पांव रहते हैं और कठोर अनुशासन का पालन करते हैं. इस ‘विराधम’ नामक साधना में काला रंग त्याग, संयम और आत्मशुद्धि का प्रतीक है. यह परंपरा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दोनों रूपों में बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है.


