Shubman Gill-Shreyas Iyer Injury update: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में गर्दन में खिंचाव आ गया था, जिसके कारण वह टेस्ट के साथ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट लगी थी. इन दोनों के चोट पर अब मोर्ने मोर्केल ने एक बड़ा अपडेट दिया है.
शुभमन और अय्यर के फैंस भी ये जानने के लिए उत्कुस हैं कि आखिर उनके चहेते खिलाड़ी कब तक मैदान पर लौटेंगे. मोर्ने मोर्केल ने गिल और अय्यर की वापसी कर कहा, “मैंने दो दिन पहले शुभमन से उनका हाल जानने के लिए बात की थी. वह अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे. श्रेयस ने भी अपना रिहैब शुरू कर दिया है. जैसे ही ये फिट होते हैं हम टीम में उनका वेलकम करने के लिए तैयार हैं.”
कैसे लगी शुभमन और श्रेयस को चोट
शुभमन गिल को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुए टेस्ट सीरीज में चोट लगी थी. कोलकाता टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान शुभमन के गर्दन में खिंचाव आ गया था, जिसके कारण उन्हें रिटायर्ट हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा. स्कैनिंग में पता चला कि शुभमन गिल को नसों में चोट लगी है. इसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से भी बाहर होना पड़ा और अब वह वनडे सीरीज में भी नहीं खेल रहे हैं.
वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. अय्यर को कैच लेने के दौरान पसली में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें इंटरनल ब्लिडिंग हो गई. इसके बाद उन्हें आईसीयू में भी रखना पड़ा. हालांकि अब लगभग ठीक हो चुके हैं और रिहैब से गुजर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द मैदान पर वापसी करें.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें


