सेंट विंसेंट एंड ग्रेनाडाइन्स में 24 साल बाद सत्ता बदलने जा रही है। न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के गॉडविन फ्राइडे ने प्रधानमंत्री राल्फ गोंसाल्वेस को चुनाव में भारी शिकस्त दी, और उनकी पार्टी NDP को 15 में से 14 सीटें मिली हैं। फ्राइडे ने नौकरियों, सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार के बड़े वादे किए हैं।


