Sanjay Mishra Movie Teaser: संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का मजेदार टीजर रिलीज हो गया, जिसने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. दोनों सितारों की केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग ने फैंस को खूब हंसाया.
फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (फोटो साभार: YouTube/Videograb)
नई दिल्ली: वह जमाना गया, जब फिल्मों में लीड रोल खूबसूरत और डील-डौल वाले एक्टर्स को ही मिलते थे. आज कॉन्टेंट ही किंग है, जिसे समझते हुए मेकर्स उन एक्टर्स को लीड रोल में कास्ट कर रहे हैं, जो कहानी और किरदार के साथ न्याय कर सकें. संजय मिश्रा ऐसे ही कलाकार हैं, जिनकी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में उनके साथ महिमा चौधरी का मजेदार रोल है. लोग, फिल्म के मजेदार टीजर पर रिएक्शन दे रहे हैं.
टीजर में संजय मिश्रा पत्नी की खासियतों पर बात करते दिख रहे हैं, जबकि महिमा चौधरी का मिजाज बिल्कुल उनके उलट नजर आया. चूंकि टीजर काफी मजेदार है, इसलिए दर्शकों के लिए अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो रहा है. संजय मिश्रा ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का टीजर शेयर किया है. वे टीजर में एक जगह भगवान से सुंदर, सुशील और संस्कारी पत्नी मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं. जबकि महिला चौधरी सिगरेट और शराब की आदी हैं, मगर देखने में उनके सपनों की राजकुमारी लगती हैं. संजय मिश्रा एक जगह अपने बेटे से कहते हैं, ‘तुम्हारी मम्मी बिल्कुल महिमा चौधरी के जैसी दिखती हैं.’