Deepti Sharma WPL Auction 2026 Price: भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने RTM का इस्तेमाल करते हुए अपनी टीम में शामिल किया. वह इस ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं. इस रिकॉर्ड बोली के बाद उन्होंने यूपी को टूर्नामेंट जिताने की हुंकार भर ली है.
दीप्ति शर्मा WPL 2026 ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं.
नई दिल्ली. वर्ल्ड चैंपियन भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के लिए वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन शानदार रहा. उन्हें 3.20 लाख रुपये देकर यूपी वॉरियर्स ने अपने स्क्वॉड से जोड़ा. ऑक्शन से पहले उन्हें यूपी ने रिलीज करके हर किसी को चौंका दिया था, लेकिन RTM का इस्तेमाल करते हुए UP ने उन पर रिकॉर्ड बोली के साथ अपनी टीम में बरकरार रखा. वह ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी और लीग इतिहास की संयुक्त रूप से दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं. इस खास मौके पर दीप्ति ने खुशी जाहिर करते हुए यूपी को पहली बार चैंपियन बनाने की बात कही है.
About the Author
Shivam Upadhyayनवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें