हाल ही में एक फिल्म आयी है Gustaakh Ishq तो दोस्तों इस फिल्म को सिर्फ “फिल्म” कहकर बोलना गलत होगा , Gustaakh Ishq एक ऐसा अनुभव है जो दिल और दिमाग दोनो को छू जाता है। इसे Manish Malhotra ने उतनी ही बारीकी और प्यार से Produce किया है, जैसे उन्होने अपने हर Dress मे एक-एक detail को तराशा और सजाया हो। यह फिल्म एक खास Target Audience के लिए बनी है, और उनके लिए यह Absolute Cinema का अनुभव है. यह कहानी एक Publisher और एक shayar की है जो उसके ही इर्द-गिर्द घूमती है , जहा shayar अपनी शायरी को छपते नही देखना चाहता, और publisher चाहता है कि उसकी शायरी दुनिया तक पहुंचे। फिल्म अपने तरीके से एक कविता की तरह आगे बढ़ती है, और आप बस वाह-वाह करते रह जाते हैं. Naseeruddin Shah का अभिनय कमाल का है , Vijay Verma ने अपने करियर का शायद सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनको हमने अक्सर OTT पर gray-shaded roles मे देखा है लेकिन यहां दिखने वाले Vijay एकदम अलग अंदाज मे दिखते है . Fatima Sana Shaikh खूबसूरत और matured लगी हैं, और उन्होंने अपने किरदार को शानदार तरीके से निभाया है। Sharib Hashmi फिर से अपनी consistency और charm के साथ screen पर छा गए हैं।Vibhu Puri की writing और direction बेहतरीन है , कहानी जिस अंदाज मे सामने आती है वो poetic और heartfelt है. Vishal Bhardwaj का music और Gulzar के lyrics हर scene में cinematic magic जोड़ते हैं. यह फिल्म typical masala या commercial entertainment नहीं है। ना Pushpa जैसी, ना KGF जैसी , लेकिन यह cinema आपके दिल पर असर छोड़ती है, और प्यार, इश्क़ और मोहब्बत के एहसास को उभारती है।हमारी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 4 Star Rating . Manish Malhotra का producer के रूप में debut शानदार है, और यह फिल्म सभी कलाकारों के filmography में चार चांद लगाने वाली साबित होगी तो आप लोगो को ये फिल्म कैसी लगी Comment Box में जरुर बताए


